Ayodhya Ram Mandir Chanda: राम मंदिर का निर्माण और शिलान्यास अभी हुआ भी नहीं है और अभी से मंदिर में हर महीने करोड़ों का चढ़ावा आने लगा है। आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में मंदिर में हर महीने करीब डेढ़ करोड़ रुपए का चढ़ावा आ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस रकम का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ेगा।
मंदिर में आने वाले चढ़ावे का हिसाब-किताब (Ayodhya Ram Mandir Chanda) रखने वाली टीम के प्रमुख सुभाष चंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि जब मंदिर का पूरा हिसाब-किताब ट्रस्ट को सौंपा गया था तो उस समय हर महीने की चढ़ावा राशि लगभग 70 हजार रुपए के आसपास ही थी। लेकिन अब दिनों-दिन इसमें बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें:दुनिया में मशहूर आमेर किले पर धब्बा है ये टूटी जालियां और आवारा कुत्ते, देखें
श्रीवास्तव में बताया कि इस समय मंदिर में आने वाले चढ़ावे की व्यवस्था को संभालने के लिए 14 बैंक कर्मचारियों सहित मंदिर ट्रस्ट के कई प्रतिनिधि मिल कर काम कर रहे हैं। चढ़ावा चढ़ाने के लिए दान काउंटर और दान बॉक्स दोनों है। भक्त चाहे तो सीधे बॉक्स में भी चढ़ावा चढ़ा सकते हैं या फिर वे दान काउंटर पर जाकर कंप्यूटराइज्ड रसीद भी कटवा सकते हैं।
इसके साथ ही दान राशि का सालाना ऑडिट करवाने के लिए भी एक सेक्शन का निर्माण किया गया है। इसमें सीए और कर्मचारी भी तनख्वाह पर रखे गए हैं। इन सभी के सहयोग से मंदिर में होने वाली दान व्यवस्था को और भी अधिक ट्रांसपेरेंट और सक्षम बनाया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंदिर में आने वाले चढ़ावे की राशि (Ayodhya Ram Mandir Chanda) को एक कमरे में रखा जाता है। इसकी एक चाबी स्टेंट बैंक के पास और दूसरी चाबी ट्रस्ट के पास रहती है। चढ़ावे में आनी वाली रकम की गिनती सीसीटीवी के सामने लगातार चलती रहती है। बैंक के करीब 10 कर्मचारी दिन रात यही काम करता रहता है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में शीतलहर के चलते बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट
चढ़ावे में 500, 200 ,100, 20 और 10 रुपए के नोट चढ़ाए जाते हैं। सबसे ज्यादा नोट 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की राशि के होते हैं। इनके अलावा बहुत से लोग सिक्के भी चढ़ाते हैं। बहुत से लोग चढ़ावे में सोने-चांदी के सिक्के और ज्वैलरी भी चढ़ाते हैं।
फिलहाल मंदिर का निर्माण कार्य और रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य चल रहा है। ऐसे में बहुत कम लोग आ रहे हैं। परन्तु ट्रस्ट और सरकार का मानना है कि 22 जनवरी को होने वाले रामलला के शिलान्यास के बाद अयोध्या के राम मंदिर में रोजाना कम से कम एक लाख भक्त आएंगे। नए साल पर भी रोजाना करीब 50 हजार भक्त श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए थे।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…