Devshayani Ekadashi Upay: पंचांग के अनुसार देवशयनी एकादशी तिथि की शुरुआत 16 जुलाई की रात 08:33 मिनट पर होगी। वहीं इसका समापन 17 जुलाई की रात 09:02 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2024) रखा जाएगा। इसका पारण समय 18 जुलाई की सुबह 5 बजकर 34 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक का रहेगा। श्री हरि 4 माह बाद देवउठनी एकादशी पर योग निद्रा से उठेंगे।
देवशयनी एकादशी के दिन से श्री हरि अगले 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। इस दौरान पृथ्वी पर शादी, सगाई, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इस अवधि में श्रीहरि भजन और कीर्तन करने का विशेष महत्त्व माना गया है। साथ ही धन वृद्धि के लिए कुछ सरल उपाय भी इस दौरान किये जा सकते है। इन्हीं में शामिल है ‘तुलसी का उपाय’, जिसे देवशयनी एकादशी के दिन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही व्यक्ति आर्थिक संपन्न भी होता है।
यह भी पढ़े: 17 जुलाई को है देवशयनी एकादशी, नोट करें पूजा मुहूर्त, पारण समय और शुभ योग
यदि आप आर्थिक सम्पन्नता चाहते है तो आपको देवशयनी एकादशी पर सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही कच्चे दूध से इसके पौधे को सींचें। शाम के समय प्रदोष काल में तुलसी के समक्ष घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। तुलसी पूजा के इस नियम को विधिवत पूर्ण करने से मां लक्ष्मी और श्री हरि की विशेष कृपा साधकों पर होती है। इसके चलते जीवन में व्यक्ति आर्थिक समृद्ध होता है और कठिन से कठिन कार्यों में सफल बनता है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…