Gold in Islam for Men : इस्लाम में मर्द और औरत को अलग अलग अधिकार दिए गए हैं। मर्द औरत की नकल नहीं कर सकते हैं। ईद का त्योहार आ रहा है। ऐसे में मुस्लिम औरतें हाथों पर मेहंदी लगाती है। सोने चांदी के जेवरात पहनती हैं। हमने देखा है कि आजकल कई मर्द भी ईद या शादी के मौके पर गले में सोने की चैन या ब्रासलेट या फिर सोने की अंगूठी पहनने से नहीं चूकते हैं। कई लोग समझते है कि शरीयत में इसका हुक्म (Gold in Islam for Men) है। तो हम आपको यही बताने जा रहे है कि इस्लाम में मर्दों के लिए सोना पहनना कैसा है? क्या मर्द भी सोने के आभूषण पहन सकते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें : Islamic Facts in Hindi: इस्लाम से जुड़ी 10 रोचक बातें जो आप नहीं जानते!
इस्लाम में सोना चांदी पहनने (Gold Silver in Islam) के बारे में यही कहा गया है कि औरतों के लिए सोने के जेवर पहनना जायज है। लेकिन उस सोने पर जकात देनी होगी। मतलब कि अगर आपके पास 7.5 तोला सोना हो जाता है तो उस सोने पर जकात लगती है। वही चांदी अगर साढ़े 52 तोला हो तो उस पर भी जकात वाजिब हो जाती है।
इस्लाम और शरीयत से जुड़े मसले मसाइल पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
इस्लाम में पुरुषों के लिए सोने के आभूषण (Wearing Gold Mens in Islam) पहनने पर रोक है। अगर मर्द घर से बाहर दूसरी जगह खाने कमाने जाता है तो वह चांदी की अंगूठी पहन सकता है। लेकिन सोने के जेवर पहनना मुस्लिम मर्द (Gold in Islam for Men Hadith) के लिए शरीयत ने हराम कर दिया है। इसके अलावा मर्द रेशम के कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं। कुल मिलाकर इस्लाम में मर्द को औरतों की नक्ल करने से मना फरमाया है।
यह भी पढ़ें : क्या मुस्लिम मर्द मेहंदी लगा सकते हैं, शरीयत का हुक्म जान लीजिए
प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है कि मुसलमान को अपने पास कम से कम सोना रखना चाहिए ताकि कयामत के दिन की सख्ती से बचा जा सके। जो मोमिन सोने पर जकात नहीं देते हैं उनको कयामत के दिन यही सोना (Gold Silver in Islam) आग में तपाकर पहनाया जाएगा। अल्लाह हमें सोने के जेवरात पर जकात देने की तौफीक अता फरमाएँ।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…