9 April 2024 Grah Gochar
जयपुर। Loksabha Election 2024 की शुरूआत इसबार भारत में अप्रैल माहीने की 19 तारीख से हो रही है। लेकिन, इससे पहले आकाशीय सत्ता (9 April 2024 Grah Gochar) के चुनाव होने जा रहे हैं। दरअसल, प्रत्येक साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है जिस दौरान अलग-अलग ग्रह राजा और मंत्री बनते हैं। इसबार आकाशी सत्ता का चुनाव 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत (Hindu Nav Varsh 2024 Vikram Samvat) के साथ हो रहे हैं जिसके बाद सत्ता बदल जाएगी।
हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत् 2081 में राजा यानि राष्ट्रपति मंगल बन रहे हैं तो प्रधानमंत्री शनि बन रहे हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल पिंगल नाम का संवत्सर है। इसी के साथ्ज्ञ ही कालयुक्त नामक संवत्सर का भी प्रभाव भी पड़ेगा। इस वर्ष नवसंवत्सर 2081 की शुरूआत 9 अप्रेल से है। इसलिए संवत् 2081 पिंगल नाम का रहेगा जो संवत्सर शुरुआत में ग्रहीय व्यवस्था के अनुसार निर्धारित है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार जिस दिन से नव वर्ष शुरू होता है उसी दिन का ग्रह पूरे सालभर का राजा होता है और इसबार मंगल राष्ट्रपति यानि राजा है।
राजा यानि राष्ट्रपति — मंगल
मंत्री यानि प्रधानमंत्री — शनि
धनेश — मंगल
दुर्गेश — शनि
रसेस — गुरु
फलेश — शुक्र
मेधेष — शनि
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 : आज से चैत्र महीना शुरू, लेकिन 15 दिन बाद शुरू होगा नया साल और नवरात्रि, जानिए पूरा गणित
शिक्षा
नववर्ष की शुरूआत में मेष के गुरु रहेंगे जिस कारण शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नत कार्य होंगे और नई योजनाएं बनेंगी।
स्वास्थ्य
नववर्ष 2081 में मंगल के राजा होने के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार होने के साथ ही गंभीर बीमारी के इलाज के लिए कोई बड़ा शोध कार्य होगा।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 व्रत के दिनों में यौन संबंध पड़ेगा भारी! झेलना पड़ता है ऐसा दुःख
कृषि
इस साल ग्रहों की परिस्थितियों के अनुसार कृषि का उत्पादन अच्छा होगा साथ ही सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं बनाई जाएंगी।
मौसम
इस साल शनि मेधेष भी रहेगा और मंगल का प्रभाव भी रहेगा। इस कारण मौसम में अनिश्चितता का दौर रहने के साथ ही भीषण गर्मी और अतिवर्षा जैसी स्थितियां बनेंगी।
विकास
इस बार शुक्र फलेश है जिसक कारण विकास कार्यों में गति आने के साथ ही लाइफ स्टाइल में बदलाव होगा।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…