जयपुर। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की अराधना का खास महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने पर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है. भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय जो आपके जीवन में खुशियां भर सकते हैं…
सोमवार को करें ये 10 उपाय
1. शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है.
2. सोमवार को भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ खुश होते हैं.
3. सोमवार के दिन सफेद वस्त्र पहनने चाहिए.
4. सोमवार गरीबों को भोजन करवाएं. ऐसा करने से घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है.
5. भगवान शिव को नंदी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
6. शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
7. सूर्यास्त के बाद शिवालय में दीपदान करें. इस दौरान ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें.
8. आज चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्तोत्र’ का पाठ करें. ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है.
9. सोमवार के दिन भगवान शिव का दूध, शहद या गंगाजल से अभिषेक जरूर करें.
10. सोमवार को भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेहूं के आटे का बना भोग लगाएं.
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…