धर्म

अब ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे कौवे, जानिए श्राद्ध पक्ष में कहां चले जाते हैं

जयपुर। Pitru Paksh 2024 : पितृ पक्ष 2024 इस बार 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं जो 2 अक्टूबर 2024 तक चल रहे हैं। श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता है ताकि जिससें उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है और बैकुंठ धाम में जाते हैं। सनातन धर्म में श्राद्ध का विशेष महत्तव माना जाता है। श्राद्ध पक्ष में पितरों के निमित्त भोजन बनाकर कौए, गाय और ब्राह्मण को दिया जाता है जिससें पितृ प्रसन्न होकर परिवार पर कृपा बनाएं रखते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि गाय, कुत्ता और कौवे को ही क्यों पितरों के रूप में क्यों भोजन कराया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान विशेषकर कौवे क्यों गायब (Crow In Pitru Paksha) हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण…

श्राद्ध पक्ष में गाय, कुत्ता और कौवे का महत्व

हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है। इस वजह वह अत्यंत पवित्र और पूजनीय मानी जाती है। इसी वजह से पितृ पक्ष में उसका ग्रास या भाग निकालने का विधान है। गाय को भोजन देने से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं। साथ ही कुत्ते और कौवे को भी भोजन दिया जाता है। कुत्ते और कौए को पितर का रूप माना गया है। इस वजह से उनका भाग निकला जाता है। गरुण पुराण के अनुसार कौवा यमराज का संदेश वाहक है। कौवे को यमराज ने वरदान दिया था कि तुम्हें दिया गया भोजन पूर्वजों की आत्मा को शांति देगा, तब से ही पितरों के निमित्त कौए को भोजन कराया जाता है।

पितृ पक्ष में ढूंढने से भी नहीं मिलते कौवे

आपको बता दें कि पितृ पक्ष में गाय और कुत्ते तो आसानी से मिल जाते है लेकिन कौवे (Crow In Shradh Paksha) ढूंढने से भी नहीं मिलते। लगातार कौवों की संख्या में कमी आने से लोगों के सामने उन्हें भोजन देने की समस्या रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कहीं-कहीं कौवे नजर आ जाते हैं। लेकिन शहरों में बड़ी मश्क्कत करने के बावजूद कौवा दिखाई नहीं पड़ता। इस वजह से लोग मजबूरी में अन्य पक्षियों और जीवों को कौवों की बजाए भोजन कराते हैं। कुछ समय पहले तो कौवे सुबह-शाम के समय घरों की छतों-मुंडेरों पर बैठे दिख जाते थे। लेकिन, अब श्राद्ध पक्ष के समय भी कौवे नजर नहीं आते।

यह भी पढ़ें : बुधवार को करें ये उपाय, लाखों-करोड़ों में खेल जाएंगे

कौवों के गायब होने का कारण

जानकारों के अनुसार शहरों में मकानों के बढ़ने और पेड़ों की घटती संख्या के कारण कौवों की संख्या में कमी आ रही है। वहीं, खेतों में पेस्टीसाइड के बढ़ते यूज और एवं मोबाइल टॉवरों से निकलने वाली रेडियो धर्मी किरणों तथा शहरों में खतरनाक प्रदूषण भी कौवों के विलुप्त (Crow In Ptru Paksha) होने का कारण है। ऐसा इसलिए कि खेतों में फसल उगाने के लिए जिस पेस्टीसाइड का उपयोग किया जाता है उन्हें खाने वाले पक्षी और जानवर जल्दी मर जाते है। पेस्टीसाइड भोजन खाने वाले जीवों के मरने के बाद जब इस जीव को कौवा या अन्य पक्षी खाते हैं तो उनकी भी मौत होने लगी है। इस कारण हमारा पूरा इकोसिस्टम बिगड़ चुका है।

मोबाइल टॉवर भी बने कौवों के दुश्मन

आज के समय में मोबाइल टॉवरों से निकलने वाली रेडियो धर्मी किरणें मनुष्य समेत सभी जीवों के लिए बहुत ही हानिकारक मानी जाती है। पक्षी इन टॉवरों पर जाकर या इनके नजदीक अपने घोंसले बनाते हैं। इस कारण उन पर ज्यादा असर होता है। इस कारण तेजी से पक्षियों की मौत होने के साथ ही उनके प्रजनन में भी कमी आ रही है।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

4 सप्ताह ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

3 महीना ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

3 महीना ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 महीना ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

4 महीना ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

4 महीना ago