Siddheshwar Hanuman Temple Patotsav,
Siddheshwar Hanuman Temple Patotsav: दुनिया चले न श्री राम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना भजन पर झूमते गाते भक्त मौका था श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर गोविन्दपुरी स्वेज फार्म जयपुर में पाटोत्सव महोत्सव का। मंदिर में आज ही के दिन राम दरबार और राधा कृष्ण दरबार की स्थापना हुई थी। इस मौके पर मंदिर में पिछले दो दिनों में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। Siddheshwar Hanuman Temple Patotsav मंदिर महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने बताया कि दो दिनों तक भगवान का प्रकट महोत्सव मनाया जाएगा।
4 फरवरी को मंदिर में रामायण पाठ शुरू किया गया। शाम को 4 बजे भगवान का अभिषेक किया गया। वहीं 5 फरवरी सोमवार को दोपहर से ही कार्यक्रम शुरू हो गए। जिसमें दोपहर 11 बजे से 2.30 बजे तक हरिनाम संकीर्तन के बाद 12.30 शाम तक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जहां शहर के साथ बाहर से आए संतों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा सहित कैबिनेट मिनिस्टर जोगेश्वर गर्ग भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। कॉलोनी के आस—पास से भी भक्त बड़ी संख्या में प्रसादी और भगवान के दर्शन करने पहुंचे। शाम 5 बजे से मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। Siddheshwar Hanuman Temple Patotsav भक्तों ने भजनों पर जमकर भक्ति का आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान दिनेश अग्रवाल, प्रेम नारायण सिंघल और हेमंत सिंघल रहे।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…