107 year old Rambai Haryana won 2 gold medals in hyderabad
जयपुर। हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली 107 साल की दादी रामबाई (Rambai Haryana) ने एकबार फिर अपनी रफ्तार की ताकत दिखाई है। उड़नपरी के नाम से प्रसिद्ध दादी रामबाई हैदराबाद के मैदान पर फर्राटे भर रही है। रामबाई ने हैदराबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में बुजुर्ग एथलीट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 गोल्ड मेडल जीते है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रामबाई (Rambai Haryana) की 65 साल की बेटी संतरा देवी ने भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 3 मेडल अपने नाम किए हैं। अब रामबाई ने अपना पासपोर्ट बनवा लिया है और वो विदेशी धरती पर गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने की तमन्ना रखती है।
हैदराबाद में 8 से 11 फरवरी तक पांचवी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में चरखी दादरी जिले के कादमा गांव की रहने वाली 107 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट रामबाई ने 105 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो और शॉट-पुट में प्रथम स्थान हासिल की और 2 गोल्ड मेडल हासिल की है।
आपको बता दें कि रामबाई की छोटी बेटी 65 वर्षीय संतरा देवी ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया है। इसके साथ ही शॉटपुट स्पर्धा में कांस्य पदक और 5 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक जीते हैं। रामबाई अब 11 फरवरी को 100 मीटर फर्राटा दौड़ में हिस्सा लेने जा रही हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में रामबाई की नातिन शर्मिला सांगवान भी हिस्सा ले रही हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…