C V Pappachan Birthday 20 May: सीवी पप्पाचन पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और केरल के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी है। वह आज 20 मई सोमवार को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। इसी के साथ वे अपने जीवन के 60वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है। उनका जन्म 20 मई 1965 को केरल के त्रिशूर जिले के परप्पुर में हुआ था। सीवी पप्पाचन ने भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी भी की है।
फुटबॉल के मैदान पर उन्होंने स्ट्राइकर के रूप में अपनी बड़ी पहचान स्थापित की। सन 1982 में सीवी पप्पाचन पेशेवर स्ट्राइकर बने। उन्होंने सबसे पहले केरल वर्मा कॉलेज और कालीकट विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्ट्राइकर के रूप में फुटबॉल खेला। इसी दौरान उन्होंने जापान में एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में खेला। इसके बाद वे 1982-1998 के दौरान केरल पुलिस टीम के लिए और 1998-99 के दौरान एफसी कोचीन के लिए खेले।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
अपने फुटबॉल करियर के दौरान सीवी पप्पाचन ने केरल पुलिस टीम और केरल राज्य टीम की कप्तानी की। उन्होंने सन 1987 में कालीकट नेहरू कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट और सन 1991 में तिरुवनंतपुरम नेहरू कप सहित कई टूर्नामेंटों में भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया।
सीवी पप्पाचन ने अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर में सिर्फ 1 गोल किया। यह गोल उस वक्त हुआ जब वे नेहरू कप के 1991 संस्करण में हंगरी से भिड़े थे। सन 1998 में पप्पाचन श्रीलंका इंडिपेंडेंस कप में भारतीय सीनियर बी नेशनल टीम के लिए भी खेले। इसके अलावा उन्होंने 8 बार संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट में केरल की टीम का प्रतिनिधित्व किया। खेलों की दुनिया के अलावा उन्होंने केरल पुलिस अकादमी (केईपीए), त्रिशूर में कमांडेंट के रूप में भी सेवायें दी है। उन्हें 2020 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। आख़िरकार 31 मई 2021 को सीवी पप्पाचन केरल पुलिस से सेवानिवृत्त हुए।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…