Chetan Sharma
Chetan Sharma Selection Indian Cricket Team Under-19 : राजस्थान में एक पुजारी के बेटे चेतन शर्मा (Chetan sharma) का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team Under-19) में चयन हुआ है, जो दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। बता दें कि चेतन शर्मा डीग जिले के सहेरा गांव के निवासी हैं। चेतन के पिता के पास कभी किराए के मकान में रहने के लिए पैसे नहीं थे। मगर अब किस्मत बदली और अंडर-19 भारतीय टीम में सिलेक्शन हो गया।
चेतन शर्मा Chetan sharma) के पिता दुष्यंत पुजारी वृंदावन के एक मंदिर में पुजारी का काम करते थे। (Indian Cricket Team Under-19) चेतन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, जो वक्त के साथ और भी बढ़ता गया। अपनी लगन और मेहनत के बल पर चेतन ने भरतपुर में जिला क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया। उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में जगह बनाई।
(Indian Cricket Team Under-19) चेतन शर्मा ने दिल्ली और जयपुर में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है। उनके पिता ने कहा कि बेटा चेतन (Chetan sharma) की इस उपलब्धि से हमारे परिवार और क्षेत्रवासियों के लिए बेहद खुशी की बात है। हमनें कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा बच्चा इतनी ऊंचाई तक पहुंच सकेगा। दुष्यंत जी ने यह भी बताया कि वे खुद उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित एक मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं, जिससे घर का खर्च चलता है।
चेतन शर्मा (Chetan sharma) के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी कि वह कामा से भरतपुर क्रिकेट अभ्यास के लिए रोजाना यात्रा कर सके। इस वजह से चेतन ने भरतपुर में अपने मित्र के मंदिर में ठहरने का निर्णय लिया। वह सुबह-सुबह क्रिकेट अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंचता था। हालांकि, क्रिकेट खेलने के लिए उसके पास बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी। (Indian Cricket Team Under-19) चेतन की कठिनाइयों को समझते हुए क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने अपने स्तर पर चेतन को कोचिंग और आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी, जो पुडुचेरी में आयोजित की जाएगी। ये वनडे मैच 21, 23, और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद, दोनों टीमें दो चार दिवसीय मैच भी खेलेंगी। (Indian Cricket Team Under-19) पहला चार दिवसीय मैच 30 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चार दिवसीय मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। बता दें कि समित पहली बार अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएगें, वहीं दोनों चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होने हैं।
एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़ , युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान।
चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़ , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…