IPL 2024 के मुकाबले 22 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। टूर्नामेंट में पिछले सीजन की तरफ इस बार भी 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देने वाली है। आईपीएल का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्र बना रहा हैं। इस कड़ी में हम आपको बता रहे हैं, आईपीएल इतिहास के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिनके खाते में अभी तक सर्वाधिक रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि, आईपीएल के टॉप 5 स्कोरर में चार तो भारत के ही है और सिर्फ एक प्लेयर विदेशी है। चलिए जानते है-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 17वें सीजन से पहले तक विराट आईपीएल के 237 मैचों की 229 पारियों में 7 शतक और 50 अर्धशतक की मदद से कुल 7263 रन बना चुके हैं। उनके खाते में 643 चौके और 234 छक्के दर्ज हैं।
पंजाब किंग्स के कप्तान और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 17वें सीजन से पहले तक धवन आईपीएल के 217 मुकाबलों की 216 पारियों में 2 शतक और 50 अर्धशतक की मदद से कुल 6617 रन जोड़ चुके हैं। उनके खाते में सर्वाधिक 750 चौके और 148 छक्के दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी! इस गंभीर चोट के चलते लंदन में होगा ऑपरेशन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 17वें सीजन से पहले तक वार्नर के नाम आईपीएल के 176 मैचों की इतनी ही पारियों में 4 शतक और 60 अर्धशतक की मदद से कुल 6397 रन दर्ज हैं। उनके खाते में 646 चौके और 226 छक्के हैं।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 17वें सीजन से पहले तक शर्मा ने आईपीएल के 243 मैचों की 238 पारियों में 1 शतक और 42 अर्धशतक की मदद से कुल 6211 रन बना लिए हैं। उनके खाते में 554 चौके और 257 छक्के दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: IPL IN Jaipur 2024: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का होगा हल्ला बोल, SMS स्टेडियम मेजबानी को तैयार
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रहे सुरेश रैना अब आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में आज भी 205 मैचों की 200 पारियों में कुल 5528 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक, 39 अर्धशतक और 506 चौके और 203 छक्के भी देखने को मिले।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…