जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसस सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और टीम सिर्फ 26 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. इससे पहले भारतीय टीम ने पहला वनडे जीता लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी वाइजैग में हुई, उसको लेकर क्रिकेट प्रेमी निराश हैं.
1. रोहित की टीम में वापसी
विशाखापट्टनम में इस दंगल में कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वो निजी कारणों से सीरीज का पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. हालांकि, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए गए. रोहित को ओपनर ईशान किशन की जगह मिली और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर अक्षर पटेल को मौका दिया गया.
2. भाग्य का नहीं मिला साथ
सबसे पहले तो भाग्य ने रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया और वह टॉस हार गए. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी को न्योता दिया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम महज 49 रन तक पवेलियन लौट गई. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और 117 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई.
3. ये 4 बल्लेबाज ही छू सके दहाई का आंकड़ा
इंडिया क्रिकेट टीम के 4 बल्लेबाज ही कंगारूओं के सामने दहाई आंकड़ा छू पाए. सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 31 रन ठोके. उनके अलावा अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और एक चौका, 2 छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा ने 13 जबकि रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों पर 16 रन बनाए.
4. भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप
इस क्रिकेट मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. इतना ही नहीं बल्कि पिच को लेकर भी रोहित ने भी बड़ी गलती कर दी. उन्होंने टीम में किसी अतिरिक्त तेज गेंदबाज को नहीं चुना. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे यह तो पता चल गया कि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. वहीं, दाएं हाथ के मीडियम पेसर सीन एबॉट ने भी 3 विकेट झटके. नाथन एलिस को 2 विकेट मिले.
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…