जयपुर। Wheelchair Tennis Paralympics को लेकर Google ने Doodle बनाया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 गूगल ने बिल्कुल नए अंदाज में सेलिब्रेट किया है। गूगल ने इस डूडल में 2 पक्षियों को एक-दूसरे के साथ टेनिस खेलते हुए दिखाया है। इसके पीछे नजारा पेरिस के खूबसूरत जार्डिन डू पलाइस रॉयल या जार्डिन डेस ट्यूलरीज जैसा बनाया गया है। आपको बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक गेम्स 2024 में व्हीलचेयर टेनिस को भी शामिल किया गया हे। यह गेम 30 अगस्त से 7 सितंबर तक रोलैंड गैरोस स्टेडियम में चल रहा है। यह स्टेडियम अपनी मिट्टी की कोर्ट के लिए प्रसिद्ध है।
Wheelchair Tennis Paralympics प्रतियोगिता में पुरुष, महिला और क्वाड्स कैटेगरी में सिंगल्स और डबल्स मैच होते हैं। राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियों (NPCs) के पास एथलीटों की हिस्सेदारी को लेकर विशेष नियम हैं जिनके तहत प्रत्येक NPC को अधिक से अधिक 11 क्वालिफिकेशन स्लॉट मिलते हैं। इसमें सिंगल्स प्रतियोगिताओं के लिए अधिकतम 4 पुरुष और 4 महिला एथलीट, क्वाड सिंगल्स के लिए 3, पुरुष और महिला डबल्स के लिए 2-2 टीमें और क्वाड डबल्स के लिए एक टीम शामिल होती है।
Wheelchair Tennis Paralympics में ये स्लॉट सीधे ही एथलीटों को मिलते हैं। इन सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग व्हीलचेयर टेनिस सिंगल्स वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में भी होनी चाहिए। साथ ही इन एथलीटों ने 2021 और 2024 के बीच कम से कम दो बार वर्ल्ड टीम कप स्पर्धा में हिस्सा लिया होना भी जरूरी है। इनमें एक बार 2023 या 2024 में शामिल होना जरूरी है। अब व्हीलचेयर टेनिस दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक बन चुका है। यह टेनिस के पारंपरिक तत्वों को अनोखे बदलावों के साथ जोड़ता है।
यह भी पढ़ें : Paris Paralympics 2024 : Sumit Antil ने दिलाया भारत को गोल्ड, 3 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
Wheelchair Tennis शुरुआत 1976 में उस समय की गई थी जब स्कीयर ब्रैड पार्क्स एक स्कीइंग दुर्घटना के बाद लकवाग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने व्हीलचेयर पर टेनिस खेलने का प्रयोग शुरू किया। अन्य खेलों की तुलना में व्हीलचेयर टेनिस अपने पारंपरिक समकक्ष की तरह ही है। क्योंकि इसमें खिलाड़ी समान कोर्ट, रैकेट और टेनिस बॉल का यूज करते हैं। सामान्य टेनिस और व्हीलचेयर टेनिस में एक बड़ा अंतर ये है कि स्पेलशल खिलाड़ियों की टेनिस में गेंद को दो बार उछालने की परमिशन होती है।
Wheelchair Tennis को सर्वप्रथम साल 1992 में बार्सिलोना खेलों में शामिल किया गया जिसके बाद यह प्रमुख हिस्सा बन गया। इसके बाद 2007 से इसें प्रमुख टूर्नामेंट्सय जैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन सहित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भी शामिल किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…