हमास द्वारा किडनेप इजरायली बंधकों को छुड़ाने अमेरिका आगे आया है।
अमेरिका ने इसके लिए अपने पूरे 6 MQ-9 रीपर ड्रोन को ड्यूटी पर
लगाया है।
ये सभी ड्रोन इजरायली सेना को योजना और खुफिया सहायता दे रहे है।
इनमें 50 हजार फीट की ऊंचाई पर 27 घंटे से ज्यादा रुकने की क्षमता होती है।
ये उन्नत कैमरा, सेंसर और राडार की मदद से खुफिया जानकारी इकट्ठा करते है।
अमेरिका गाजा पर बिना हथियारों वाले रीपर ड्रोन उड़ा रहा है, जो सर्चिंग कर रहे है।
इसकी अधिकतम गति 444 किलोमीटर
प्रति घंटा है।
यह रीपर ड्रोन 16 साल पहले अमेरिकी वायु सेना का हिस्सा बनाया गया था।
एक रीपर ड्रोन को उड़ाने के लिए प्रति उड़ान घंटे लगभग 3,500 डॉलर खर्च होते हैं।
भारत भी अमेरिका से 31 MQ-9B ड्रोन के लिए 3 बिलियन डॉलर का सौदा करेगा !