Audi Q5 लग्जरी कार का  नया एडिशन मार्केट में आ चुका है, जिसमें कई सारे  नए फीचर्स दिए गए हैं।

Audi Q5 लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत 69.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  रखी गई है।

यह नई Audi क्यू5 का यह लिमिटेड एडिशन Q5 टेक्नोलॉजी ट्रिम पर आधारित है।

इस स्पेशल एडिशन मॉडल में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम है।

ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर में माइथोस ब्लैक एक्सटीरियर ह्यू के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

ऑडी Q5 इस नए एडिशन में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ब्लैक ऑडी रिंग्स तथा रूफ रेल्स हैं।

ऑडी Q5 फ्रंट सिंगलफ्रेम ग्रिल सिग्नेचर वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ आई है।

Q5 लिमिटेड एडिशन का केबिन इंटीरियर समान लेआउट के साथ है और इसमें डुअल-टोन थीम दी गई है।

ऑडी Q5 का डैशबोर्ड और कंसोल को पूरी तरह से काले रंग का ट्रीटमेंट दिया गया है।

ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन है, इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है।