गणेश चतुर्थी इस बार 19 सितंबर मंगलवार को मनाई जा रही है। जानिए गणेशजी से जुड़ी 10 रोचक बातें

गणेश जी का असली नाम विनायक लेकिन हाथी का मस्तक लगने के बाद 'गजानन' कहा गया।

गणेश जी के भाई कार्तिकेय और बहन अशोक सुंदरी हैं।

गणेश जी की दो पत्नियां हैं- रिद्धि और सिद्धि। 

गणेश जी को रिद्धि से 'शुभ' और सिद्धि से 'लाभ' नाम के दो पुत्र हैं।

गणेश जी की एक पुत्री भी है नाम है माता संतोषी।

गणेश जी लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं, गणेश जी मयूरेश्वर के अवतार हैं।

सदैव लक्ष्मी जी के साथ उनके 'दत्तक-पुत्र' भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

गणेश के 8 अवतार हैं— वक्रतुंड, एकदंत, महोदर, विकट, गजानन, लंबोदर, विघ्नराज और धूम्रवर्ण।