Arrow
ATM कार्ड गुम होने से पहले करने चाहिए ये काम
Arrow
एटीएम कार्ड के पीछे लिखे
टोल फ्री नबर को लिखकर
अपने पास सेव कर लें।
पहला काम
Arrow
टोल फ्री नंबर पर कॉल करके
तुरंत अपने गुम हुए कार्ड को
ब्लॉक करवाया जा सकता है।
Arrow
अपनी नेट बैंकिंग या मोबाइल एप के जरिए भी ATM कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।
दूसरा काम
Arrow
इसके लिए आपको एप या वेबसाइट पर लॉगिन करके
डेबिट कार्ड ब्लॉक वाले
ऑप्शन को चुनना है।
Arrow
ATM कार्ड ब्लॉक करने
के तुरंत बाद बैंक को
जरूर सूचित करें।
तीसरा काम
Arrow
बैंक को सूचित करने से आपको कई परेशानियों से बचने में मदद मिलती है।
Arrow
अब आप अपने एटीएम कार्ड
को गुम या चोरी होने की वजह
से ब्लॉक करवा चुके हैं।
चौथा काम
Arrow
इसलिए आप बैंक में आवेदन करके नया एटीएम
कार्ड बनवा लें।