कार चोरी की टेंशन लेने की अब आपको जरूरत नहीं है। 

आपकी इस टेंशन को दूर करने jio ने डेंजर डिवाइस पेश की है। 

इस डिवाइस को Jio GPS Car Tracker कहा जा रहा है। 

JioMotive (2023) की भारत में कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। 

महज 5 हजार रुपये खर्च कर आप कार चोरी की टेंशन भगा सकते है। 

यह कार के OBD पोर्ट से जुड़कर प्लग-एन-प्ले डिवाइस की तरह काम करता है। 

एक बार इसे लगाने के बाद आपको टेक्निकल सपोर्ट की जरुरत नहीं है। 

सभी कारों में स्टीयरिंग व्हील के नीचे इसे लगाया जा सकता है। 

4जी जीपीएस ट्रैकर, रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स है। 

इस डिवाइस को Jio.com और अमेज़न और कंपनी की ई-कॉमर्स से खरीद सकते है।