अब आपको घर में टीवी रखने की जरूरत नहीं क्योंकि Portronics Beem 420 प्रोजेक्टर आ गया है।

Portronics Beem 420 पोर्टेबल प्रोजेक्टर है जो सिनेमा का लार्जर-दैन-लाइफ एक्सपीरिएंस देता है।

मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर लोगों के घरों में टीवी देखने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है।

यह प्रोजेक्टर घर की पूरी वॉल को सिनेमा हॉल की स्क्रीन में बदल देता है।

यह प्रोजेक्टर डिस्काउंट के बाद 11999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Portronics Beem 420 प्रोजेक्टर पर 12 माह की वॉरंटी दी जा रही है। 

Portronics Beem 420 प्रोजेक्टर पर 12 माह की वॉरंटी दी जा रही है। 

Portronics Beem 420 प्रोजेक्टर का स्क्रीन प्रोजेक्शन 250 इंच तक है। 

इसका मतलब सिनेमा हाल जैसी बड़ी स्क्रीन पर फिल्में आप घर में ही देख सकते हैं। 

इस प्रोजेक्टर पर अपनी OTT मूवी, टीवी शोज देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।