एसी का इस्तेमाल गर्मी के साथ उमस में भी होता है।

एसी को गर्मी और बरसात दोनों मौसम के लिए खरीदना चाहिए।

ज्यादातर लोग एसी खरीदते वक्त गलती कर देते हैं।

इस वजह से बारिश के दौरान AC कूलिंग नहीं करता है। 

बारिश में AC से कूलिंग के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। 

बरसात के मौसम में एसी में ड्राई मोड का यूज करना चाहिए। 

बरसात में एसी को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए। 

इस तापमान पर एसी चलाने पर बिजली का बिल कम आता है।

बरसात से पहले एसी के फिल्टर को क्लीन कर लेना चाहिए।

इससे AC अच्छा चलता है और बिजली की बचत भी होती है।