Burst

अब देश-विदेश के भक्त घर बैठे रामलला की मंगला आरती देख सकेंगे।

Burst

इसके लिए सरकार और मंदिर प्रबंधन कमेटी ने विशेष इंतजाम किए हैं।

Burst

दूरदर्शन की एक छोटी सी टीम हमेशा मंदिर में मौजूद रहेगी।

Burst

यही टीम प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे आरती का लाइव प्रसारण करेगी।

Burst

लाइव प्रसारण की यह व्यवस्था अगले कुछ महीनों तक ही रहेगी।

Burst

बाद में रामलला ट्रस्ट स्वयं आरती का लाइव प्रसारण शुरू करेगा।

Burst

आपको बता दें कि अभी मंदिर में प्रतिदिन छह आरतियां होती हैं।

Burst

ये सुबह 4.30 बजे, 6.30 बजे, दोपहर 12 बजे, 2 बजे, साय 7 बजे, रात्रि 10 बजे होती हैं।

Burst

इनमें भी सुबह 4.30 और 6.30 बजे एवं शयन आरती के लिए पास चाहिए होते हैं।

Burst

लाइव प्रसारण होने के बाद भक्त अपने घर बैठे मंगला आरती देख पाएंगे।