सऊदी अरब में ईद एक दिन पहले मना ली जाती है

चूंकि भारत और खाड़ी देशों का टाइम जोन अलग है

इसी वजह से ईद का चांद वहां एक दिन पहले दिख जाता है

यानी खाड़ी देशों में 9 अप्रैल को ईद का चांद दिखेगा

 भारत में ईद का चांद 10 अप्रैल की शाम को दिखेगा

क्योंकि हिजरी कैलेंडर में दिन सूर्यास्त से शुरु होता है

और अगले दिन सूरज अस्त होने पर नया दिन शुरु होता है

यही वजह है कि रमजान 28 है तो रात 29वीं होती है

आज अरब में 29वां रोजा है जबकि भारत में 28वां रोजा है

सऊदी अरब में तो सुप्रीम कोर्ट ईद का ऐलान करता है