आकाशीय बिजली से बचा लेता है ये मोबाइल एप

बारिश में अक्सर आकाशीय बिजली गिरती है।

आकाशीय बिजली गिरने से जान का नुकसान होता है।

भारत में आकाशीय बिजली से हर साल 2500 से ज्यादा मौतें होती हैं।

बिजली गिरने की 96 फीसदी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं।

दामिनी एप बिजली गिरने की सूचना पहले ही दे देता है।

इस एप से 20 से 31 किमी दायरे में बिजली गिरने का पूर्वानुमान मिलता है।

इस एप से 20 से 31 किमी दायरे में बिजली गिरने का पूर्वानुमान मिलता है।

दामिनी एप ऑडियो और मैसेज से बिजली गिरने की चेतावनी देता है।

दामिनी एप आप फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।