पृथ्वी पर Tardigrade एक ऐसा जीव है जो लगभग अमर है।

बहुत ही छोटे से इस जीव को मारना लगभग असंभव ही है।

इसे चाहे उबालें, गर्म भट्टी में डाले, पीस दें तो भी यह नहीं मरेगा।

बहुत छोटे Tardigrades को केवल माइक्रोस्कोप से देख सकते हैं।

देखने में बहुत छोटे ये जीव बड़े ही भयानक भी दिखते हैं।

इन्हें 40-50 साल पानी नहीं मिले तो भी ये मरते नहीं हैं

इन्हें अंतरिक्ष में ले जाकर छोड़ दिया जाए तो भी ये ठीक ही रहते हैं।

Tardigrade पृथ्वी पर लगभग हर जगह देखे जा सकते हैं।

लेकिन इनकी भी मौत होती है जब इन्हें दूसरे जानवर खा जाते हैं।

माना जाता है कि ये डायनासौर के पहले से पृथ्वी पर मौजूद हैं