इन दिनों लैब में बने डायमंड और दूसरे स्टोन्स काफी बिक रहे हैं।

कई लोग असली स्टोन्स जैसे दिखते नकली स्टोन भी बेच रहे हैं।

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि असली डायमंड, दूसरे स्टोन्स कैसे पहचानें।

ओरिजनल डायमंड और नकली या लैब ग्रोन डायमंड में कई अंतर होते हैं।

सबसे पहला अंतर तो चमक और कलर का ही होता है।

ओरिजनल डायमंड कभी भी सौ फीसदी एक्यूरेट कलर वाला नहीं होता।

जबकि डुप्लीकेट या लैब ग्रोन पूरी तरह से परफेक्ट हो सकते हैं।

यदि असली डायमंड पर हेयर ड्रायर से हवा डाले तो भी वह गर्म नहीं होगा।

परन्तु नकली डायमंड और दूसरे स्टोन्स फटाफट गर्म हो जाएंगे।

ओरिजनल स्टोन्स के साथ सर्टिफिकेट भी आता है, उसे चेक करना चाहिए।