जयपुर का जवाहर सर्किल एशिया के सबसे बड़े सर्किल्स में से एक है।

यह सर्किल बड़ा होने के साथ-साथ बहुत ही आकर्षक भी है।

यहां पर पत्रिका गेट भी है जो युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बन चुका है।

इसके साथ ही यहां पर एक नई स्ट्रक्चर तोरण द्वार भी बनाया गया है।

यह देखने में ऐसा लगता है कि किसी सुंदर भवन में जाने का द्वार हो

राजस्थानी और ग्रीक शैली को मिलाकर बनाया गया स्ट्रक्चर आकर्षक है।

किसी खूबसूरत दरवाजे की शेप जैसा यह द्वार बहुत ही सुंदर है।

इसे पूरी तरह सफेद रंग से सजी यह स्ट्रक्चर अलग ही लुक देती है।

तोरण द्वार एक 5 मंजिला स्ट्रक्चर है जिसमें हर मंजिल पर गेट बने हुए हैं।

जवाहर सर्किल से गुजरने वाले सभी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।