यूपी में एक तेजतर्रार IPS ऑफिसर को ठगने का मामला सामने आया है।
DSP श्रेष्ठा ठाकुर के साथ यह घटना हुई है, उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।
2018 में एक मेट्रिमोनियल साईट के जरिए उनका विवाह एक IRS अधिकारी रोहित राज से हुआ था।
बाद में पता चला कि यह रोहित की फर्जी पहचान है, वह IRS भी नहीं है।
धोखे का पता चलने के बाद आईपीएस ने उससे तलाक ले लिया था।
परन्तु इस दौरान रोहित ने श्रेष्ठा ठाकुर से लाखों रूपयों की ठगी भी कर ली थी।
तलाक के बाद भी रोहित डीएसपी ठाकुर के नाम पर लोगों को ठगता रहा।
जब डीएसपी के सामने इस तरह की शिकायतें आईं तो उन्होंने FIR लिखवाई।
पुलिस ने भी कार्रवाई कर आरोपी रोहित राज को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
श्रेष्ठा ठाकुर अपने तेज-तर्रार व्यक्तित्व तथा कार्यशैली के लिए पूरी यूपी में जानी जाती है।