वैलेंटाइन वीक की शुरुआत ‘रोज डे’ से होती हैं।

पार्टनर को गुलाब दे प्यार का इजहार करते हैं। 

7 फरवरी को प्रतिवर्ष रोज डे मनाया जाता है। 

मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब पसंद था। 

उनके पति उन्हें खुश करने गुलाब भेजते थे। 

वे रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब भेजते थे। 

रानी विक्टोरिया के समय में गुलाब चलन में था। 

विक्टोरियन और रोमन भी गुलाब यूज़ करते थे। 

यह प्यार इजहार करने का तरीका था और हैं। 

लाल गुलाब भी प्यार का प्रतीक माना जाता है।