नई दिल्ली। अमीर होने की चाहत हर किसी को होती है जिसके तहत अपने पास महंगी गाड़ियां, बड़ा घर, लग्जरी से भरी जिंदगी जीने का सपना लगभग हर कोई ही देखता है। लेकिन, कभी-कभी ज्यादा अमीर होना भी कुछ कमियों को भी साथ में ले आता है। खासतौर से उनके लिए, जिन्होंने बचपन से ही कम्फर्ट की लाइफ जी और बड़े होने पर भी उनके पास पैसों की कोई कमी नजर नहीं आती। इसका एक उदाहरण नामी मॉडल और किम कार्दशियन की बहन केंडल जेनर भी बन चुकी हैं।
केंडल के पास इतनी है दौलत
किम कार्दशियन की बहन केंडल जेनर हॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार फैमिलीज में से एक से वास्ता रखती हैं। उनकी मां से लेकर बहनें तक, सिलेब्रिटी स्टेटस इंजॉय करती हैं। केंडल की बात की जाए तो मॉडलिंग वर्ल्ड में अपनी मजबूत जगह बना चुकी ये बाला करोड़ों की मालकिन है। साल 2022 में सामने आई फोर्ब्स की लिस्ट में केंडल की नेट वर्थ 45 मिलियन डॉलर्स बताई गई थी। ये राशि भारतीय रुपये में करीब 300 करोड़ से भी ज्यादा के बराबर है।
केंडल किचन में पहुंची खीरा काटने
कार्दशियन्स के शो के एक एपिसोड में केंडल को किचन में जाकर खुद अपने लिए स्नैक्स तैयार करते बताया गया था। इसके लिए ये मॉडल फ्रिज से खीरा निकालती हैं और उसे चॉपिंग बोर्ड पर रखकर काटने लगती हैं। इस दौरान केंडल की मां क्रिस जेनर उन्हें सावधान रहने के लिए कहती हैं ताकि वो अपनी उंगली न काट लें।
लोगों ने किया ट्रोल
हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो मीम से लेकर ट्रोलिंग में तब्दील हो गया। दरअसल, हाथ कट जाने के डर से केंडल ने खीरे को आगे की जगह पीछे से पकड़ा और फिर बड़ी मुश्किल से उसकी थिन स्लाइस काटने लगीं। इस स्थिति को देख क्रिस जेनर तक खुद को नहीं रोक सकीं और उन्होंने शेफ को चॉपिंग करने के लिए बुला लिया। हालांकि, केंडल ने मदद लेने से इनकार कर दिया और फिर खुद पूरी कटिंग की।
नहीं काट सकी खीरा
लोगों ने तो जो ट्रोलिंग की वो तो हुई ही। केंडल का खीरा न काट पाना चैटिंग शोज तक के टॉपिक्स का हिस्सा बन गया। इतना ही नहीं बल्कि कार्दशियन फैमिली के मेंबर्स जब भी किसी इंटरव्यू में जाते, तो वहां भी इस विषय पर सवाल जरूर होता। यहां तक कि केंडल को खुद भी ट्रोलिंग पर तानेभरे अंदाज में रिएक्ट करते देखा गया था।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…