जयपुर। तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है। ओ मां ओ मां, से अपने सुरों का जादू बिखेरती उभरती कलाकार नवनीत पंजाबी हों या अपने अनोखे दोस्ताना अंदाज में दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है अपने दिल में इसे घर बनाने न दो गाते आर जे विजय और खुद कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर अपर्णा बाजपेयी। वहीं, ये जीवन है इस जीवन का यही है रंग रूप गाकर जीवन का फलसफा सिखाते गायक संजय शर्मा और मां की कविता से मां संग बीता वक्त फिर लौट आया, वो इक तरफ पानी की मटकी का जमाना याद आया।
याद दिलाती कवियित्री
ऐसे ही सदाबहार गीतों ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना, मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी कभी, फिक्र क्यों करती है इतना प्यार क्यों करती है, खुशी खुशी करलो विदा के साथ रविवार शाम मां का स्पर्श नाम से आयोजित म्यूजिकल ईवनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जगह जगह से आए गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिन्हें सुनकर कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम का आयोजन गायिका और अभिनेत्री अपर्णा वाजपेयी ने अपनी मां और सास की याद में किया था।
आस्तिका एंटरटेंटमेंट की ओर से कार्यक्रम
आस्तिका एंटरटेंटमेंट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में किया गया। शाम करीब 6 बजे शुरू हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। जहां केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर और दुपट्टा उढ़ाकर सम्मान किया।
ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस का एक्शन, टूटी अपराध की कमर
अपर्णा बाजपेयी ने भी कई प्रस्तुतियां दी
कार्यक्रम में सभी कलाकारों के साथ खुद अपर्णा बाजपेयी ने भी कई प्रस्तुतियां दी और मां के साथ के अपने अनुभव बताये। कार्यक्रम में उनकी मां सुकेशनी मिश्रा, मोहिनी बाजपेई और बेगम शाहजहां शेरवानी को याद कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सभी को अपने परिवार के अनुभव बताते हुए, नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने माता पिता के साथ हुए कुछ खट्टे मीठे अनुभव भी बताये। जिसमें परिवार को बांधे रखने के लिए उनके परिवार और मां के किए त्याग और मजबूती को भी उन्होंने याद किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को अपनी मां और परिवार का सम्मान करने की सीख दी।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…