Air Force One India in Kuwait : कुवैत में कयामत बरपा हो गई है। कल एक इमारत में भीषण आग लगने से करीब 41 मजदूरों की मौत हो गई थी। इन में से 40 मजदूर भारतीय हैं। भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये है। पीएम मोदी (PM Modi Kuwait News) ने फौरन कुवैत के लिए मदद भेज दी है। भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। उनके साथ ही भारत का एयरफोर्स वन विमान (Air Force One India in Kuwait) भी कुवैत पहुंच चुका हैं। शवों की डीएनए जांच के बाद भारतीय एयरफोर्स वन प्लेन से उनको स्वदेश लाया जाएगा। यहां पर हर कोई सोच रहा है कि ये Air Force One प्लेन क्या है। तो हम आपको Air Force One विमान की खूबियां बता देते हैं। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान में उड़ान भरते हैं उसे आधिकारिक तौर पर Air Force One कहा जाता है। ये विमान कई हाईटेक सुविधाओं से लैस होते हैं। आइए जानते हैं कि Air Force One की क्या-क्या खूबियां हैं और भारत में इस विमान को क्या कहते हैं?
यह भी पढ़ें : एयरफोर्स में निकली इन पदों पर भर्ती, 5 जून तक कर सकेंगे आवेदन
एयर इंडिया वन विमान को भारतीय वायुसेना संचालित करती है। ये कुवैत में शवों (Air India One in Kuwait) को लाने के लिए तैयार खड़ा है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के स्पेशल विमान का कोड नेम एयरफोर्स 1 होता है। भारत में इसे एयर इंडिया वन नाम दिया गया है। केवल इंडियन एयरफोर्स के स्पेशल पायलट (Air India One Aircraft IAF) ही इसे उड़ा सकते हैं। एयरफोर्स वन को प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुवैत की न्यूज़ और भारतीय वायुसेना पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
क्या है एयरफोर्स वन विमान (Air India One in Hindi)
Air India One असल में Boeing 777-300ER विमान है जिसे भारतीय वीवीआईपी लोगों की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है। मतलब आप इसे भारत के अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सवारी Air Force or India One in Hindi) कह सकते हैं। भारत के प्रधानमंत्री जिस सरकारी विमान से यात्रा करते हैं वो यही है। बोइंग कंपनी ने कोरोना काल में भारत को 777-300 ER मॉडल के दो खास विमान बनाकर दिए थे।
यह भी पढ़ें : कुवैत के साथ है भारत, पीएम मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें : कुवैत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की हुई दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें : कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर, Kuwait Fire Helpline Number
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर – 112
Emergency Phone Number of Police, Ambulance and Fire Services – 112
भारतीय दूतावास इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…