Dubai Divroce Law : दुनिया का सबसे विलासिता वाला शहर दुबई अपने अजब गजब नियम कायदों के लिए भी सारी दुनिया में फेमस है। दूसरे खाड़ी देशों (Gulf Countries) के मुकाबले दुबई काफी लचीला देश माना जाता है। इस मुस्लिम देश में अन्य धर्मों को मानने वाले के साथ भी बराबरी (UAE Rules Regulations 2024) का बर्ताव किया जाता है। मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई 2204 को Mother’s Day 2024 मनाया जाएगा। दुबई में भी मदर्स डे मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि दुबई में शादी और तलाक के क्या नियम हैं। भारत की तरह यहां तीन तलाक नहीं चलता है। तो चलिए आज हम आपको दुबई में तलाक के नियम (Dubai Divroce Law) समझाते हैं।
यह भी पढ़ें : इस देश में बिन ब्याही लड़की बन सकती है माँ, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
दुबई में शादी ब्याह को लेकर नया कानून क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। यानी अब दुबई में रहने वाली कोई गैर मुस्लिम लड़की 21 साल की उम्र में अपने वालिद साहब या परिवार की मर्जी के बगैर अपने पसंद के बंदे से निकाह कर सकती है। साथ ही दुबई में शादी से पहले जिस्मानी ताल्लुक (Dubai me Physical Relation) बनाना भी गलत नहीं है।
दुबई जैसे खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
शादी की तरह तलाक की प्रक्रिया को भी दुबई में काफी लचीला बनाया गया है। दुबई में अब कोई गैर-मुस्लिम दंपति आपसी सहमति से या फिर इनमें से कोई एक भी तलाक (Dubai Divroce Law) के लिए अदालत का सहारा ले सकते हैं। पहले तलाक के लिए आवेदक को यह साबित करना पड़ता था कि उसके साथी ने शादी के दौरान उसको नुकसान पहुंचाया है। दुबई का ये कानून (Dubai Divroce Law) पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है। जबकि भारत में केवल तीन बार कहने से तलाक हो जाता था, हालांकि मोदी सरकार ने इसे खत्म कर दिया है। फिर भी भारत के ग्रामीण इलाकों में मु्सलमान आज भी तीन तलाक (Triple Talak in India) पर कायम है।
यह भी पढ़ें : दुबई का किराया कितना है, जयपुर से इतने खर्चे में पहुंच जाएंगे UAE
दुबई में बड़ी संख्या में बाहरी लोग रहते हैं। इनमें एक बड़ी आबादी गैर मुस्लिमों की हैं जिनको ऐसे लचीले कानून की सख्त जरूरत रहती है। ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में गैर ईसाई लोगों के लिए शादी (Dubai me Divroce Law) के ऐसे ही कायदे बने हुए हैं। अपनी उदार नीति के कारण ही दुबई दुनिया के मानचित्र पर सबसे प्रमुख बिजनेस हब बन कर उभरा है। केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण नहीं, बल्कि दुबई ने लचीले कानून (UAE Federal Personal Status Law) के दम पर दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया है। यही वजह है कि दुबई में सऊदी की तरह शरीयत वाला सख्त कानून नहीं है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…