Dubai ki Famous Chij : दुबई यानी रेगिस्तान में चमचमाती कारों और गगनचुंबी इमारतों वाला शहर जिसे पूरी दुनिया में जन्नत कहा जाता है। तेल की अथाह संपत्ति के दम पर सहरा में समंदर लाने वाला ये शहर यूएई का सबसे अमीर मुल्क है। यहां पर ऐशों आराम की हर चीज मौजूद है। लेकिन आपको नहीं मालूम कि दुबई की फेमस चीज (Dubai ki Famous Chij) क्या है। आधी दुनिया केवल बुर्ज खलीफा को ही दुबई की सबसे मशहूर चीज मानती है। लेकिन हम आपको इस भ्रम को आज तोड़ देंगे। और आपको Dubai ki Famous Chij के बारे में बताएँगे।
यह भी पढ़ें : दुबई में नौकरी करने के फायदे, वेतन के साथ ही मिलता है ये लाभ
बुर्ज खलीफा के अलावा भी दुबई में बहुत कुछ देखने लायक है। 500,000 वर्ग फुट में फैले Alserkal Avenue क्रिएटिव सेंटर में 20 से ज्यादा गैलरी, एग्जीबिशन गैलरी, कैफे और फिटनेस लोकेशन है। यहां पर लोकल और विश्व प्रसिद्ध कलाकारों के घर भी बने हुए हैं। इस Alserkal Avenue में आपको ऐसे-ऐसे कमाल के फ़नकारों की क्रिएटिविटी देखने को मिलेगी, जिन्हें देखते ही आप यकीनन अपनी नजरों को नहीं हटा पाएंगे। दुबई की फेमस चीज इन दिनों यहीं कहलाई जाती है।
कुवैत, दुबई जैसे खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Aquaventure Waterpark दुबई का नंबर एक वाटर पार्क है। दुबई में सन बाथ और एडवेंचर का मजा लेने वालों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है। इस एक्वावेंचर वाटरपार्क में आप ट्यूब स्लाइड का मजा ले सकते हैं। ये मजा सिर्फ यहीं तक नहीं है बल्कि ये ट्यूब शार्क लैगून्स से भरी हुई हैं। स्प्लैश राइड्स से लेकर बच्चों के लिए मजेदार प्लेग्राउंड तक यहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। फैमिली के साथ एक अच्छा दिन बिताने के लिए ये जगह परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में दुबई का बुर्ज खलीफा देखिए, Jaipur में Dubai मेला यहां भरता है
अगर आपको जंगल से प्यार है तो दुबई में एक और चीज है, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं अल मरमूम डेजर्ट (Al Marmoom Conservation Reserve) की, यहां आने वाले पर्यटकों और यात्रियों के लिए ये किसी रोमांच से कम नहीं है। पिछले कुछ सालों में Al Marmoom सहरा ने पर्यटकों के बीच अच्छी खासी वाह वाही हासिल कर ली है। इस रिजर्व में मोहम्मद बिन राशिद सोलर पार्क भी है, जो पूरे एरिया में सबसे बड़ा रिनिवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट है। यहां सैलानी रेगिस्तान में साइकिल रेसिंग लुत्फ ले सकते हैं। यदि आप सर्दियों के मौसम में दुबई जा रहे हैं, तो Al Marmoom के हेरिटेज फेस्टिवल में भी शिरकत फरमा सकते हैं।
अगर आप पहाड़ों और वादियों से मुहब्बत करने वाले इंसान है तो दुबई में हट्टा लोकेशन आपका इंतजार कर रही है। शहर से केवल एक घंटे की दूरी पर स्थित हट्टा जगह, रॉयल हजार पहाड़ियों से घिरी हुई है। ये जगह फोटोग्राफर के शौकीनों, एडवेंचर चाहने वालों और प्रकृति के बीच रहने वालों के लिए मनचाही वादी है। हट्टा बांध एक अनोखा फील देता है। यहां आप कयाकिंग, हाइकिंग या फिर बस कुदरत की खूबसूरती को निहार सकते हैं। पर्यटक यहां रात में JA Hatta Fort Hotel में एक यादगार शाम गुजार सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…