भारत में अक्सर विपक्षी नेता EVM पर निशाना साधते हैं। अब दिग्गज टेक बिलिनेयर Elon Musk ने भी उनकी बात पर मोहर लगाने का काम किया है। मस्क ने कहा है कि ईवीएम को भी AI के जरिए हैक किया जा सकता है। उनकी पोस्ट को रिशेयर करते हुए राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और ईवीएम को ब्लैक बॉक्स बताया।
इसी वर्ष नवंबर में अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इन चुनावों में भी ईवीएम से वोटिंग होती है। मस्क ने कहा है कि वोटिंग ईवीएम मशीनों के बजाय पेपर बैलेट से करवाए जाने चाहिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘EVM को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा है। हालांकि ये खतरा कम है, फिर भी बहुत ज्यादा है। अमेरिका में इससे वोटिंग नहीं करवानी चाहिए।’
यह भी पढ़ें: क्या EVM को हैक किया जा सकता है, जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य
मस्क ने इसके साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट भी शेयर की। कैनेडी जूनियर ने भी ईवीएम के जरिए होने वाली धांधलियों के बारे में बताया था। उन्होंने भी पेपर बैलेट के जरिए चुनाव करवाने का समर्थन किया था।
राहुल गांधी ने भी एलन मस्क के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि भारत में ईवीएम ब्लैक बॉक्स की तरह माना जाता है और कोई भी उनकी जांच-पड़ताल नहीं कर सकता है। चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह ट्रांसपेरेंट होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है।
देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…