वसीयत और जमीन-जायदाद को लेकर आपने आज तक बहुत सारे झगड़ों के बारे में सुना होगा। ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया है जो अपने आप में बहुत ही अजब है। यहां एक बुजुर्ग ने अपनी लाखों-करोड़ों की संपत्ति में से अपने पोते-पोतियों को केवल 5300 रुपए ही दिए। ऐसा करने के पीछे बुजुर्ग ने कारण भी बताया था।
यह भी पढ़ें: आधार से होगा GST Registration, बायोमैट्रिक से रुकेगा फर्जीवाड़ा
ब्रिटेन में रहने वाले फ्रेडरिक वार्ड सीनियर के पास £500,000 (भारतीय मुद्रा में लगभग 5.32 करोड़ रुपए) की संपत्ति थी। वह काफी समय से फेफड़ों के संक्रमण से बीमार थे और 2020 में उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु से पहले उन्होंने अपनी वसीयत की थी। इसमें उन्होंने अपने दो बेटो को £450,000 (करीब 4.79 करोड़ रुपए) बराबर बांट दिए।
फ्रेडरिक का एक तीसरा बेटा भी था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी और उसकी पांच बेटियां भी थी। ये सभी बीमार फ्रेडरिक से मिलने के लिए नहीं जाती थी। ऐसे में फ्रेडरिक ने अपनी वसीयत में सबको एक-एक लिफाफा देने की बात कही। साथ ही लिफाफे में £50 (भारतीय मुद्रा में करीब 5300 रुपए) देने के भी निर्देश दिए। इस तरह बुजुर्ग ने अपने मृतक बेटे की पांचों बेटियों में से प्रत्येक को मात्र 5300 रुपए ही दिए।
यह भी पढ़ें: वैसे वीडियो देखें और कमाएं 1600 रुपए प्रति घंटा तक
दादा की वसीयत से नाराज सभी लड़कियां कोर्ट पहुंच गई। वहां उन्होंने जज के सामने अपनी शिकायत कही। कोर्ट ने अपने सामने रखे गए साक्ष्यों के आधार पर वसीयत को सही बताया और लड़कियों द्वारा किए गए दावे को भी नकार दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी लड़कियां अपने बीमार दादा से मिलने अथवा उनके हालचाल पूछने नहीं जाती थी। ऐसे में फ्रेडरिक द्वारा वसीयत में उन्हें कुछ नहीं देने का निर्णय ठीक है।
बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…