Gulf me hindi radio : भारत और खाड़ी देशों के रिश्ते इन दिनों चरम पर है। दुबई सऊदी अरब के बाद अब कुवैत में भी हिंदी भाषा की धाक जम चुकी है। कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोमवार को कहा कि कुवैत में पहला हिंदी रेडियो प्रसारण शुरू हो चुका है। भारतीय दूतावास ने कुवैत के सूचना मंत्रालय की तारीफ करते हुए बताया है कि हर रविवार को कुवैत रेडियो (Kuwait Hindi Radio) पर एफएम 93.3 और एएम 96.3 पर एक हिंदी प्रोग्राम्स रात 8.30 से 9 बजे तक प्रसारित किए जाएंगे। कुवैत का ये कदम भारत के साथ उसके रिश्तो को और मजबूती देगा।
यह भी पढ़ें : Kuwait Eid 2024 : कुवैत सरकार का ईद के मौके पर बड़ा ऐलान, कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले
कुवैत में भारतीय दूतावास के अनुसार वहां इस समय करीबन 1 मिलियन यानी दस लाख भारतीय निवास कर रहे हैं। जिनमें इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, मैनेजमेंट कंसलटेंट, आर्किटेक्ट, तकनीशियन और नर्स समेत कई और फील्ड्स में भारतीय शानदार काम कर रहे है। यानी कुवैत में भारतीय मूल के काफी लोग हैं जिनको ये रेडियो प्रोग्राम काफी पसंद आएंगे। क्योंकि परदेस में अपनी जुबान (Gulf me hindi radio) में कुछ सुनना अच्छा लगता है।
अगर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा की बात करे तो डॉलर और पाउंड सब कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के आगे फैल होते हुए नजर आएंगे। खाड़ी देश कुवैत की मुद्रा KWD ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के कितने रुपये मिलेंगे यह आपको बता देते हैं। अगर इसके 1 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 11 फरवरी 2024 को भारत के करीब 269.60 रुपये के बराबर है। इसका मतलब अगर आप 1000 रुपये कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) कमा लेते हैं तो भारत में उसके आपको 2,69,598.37 रुपये मिल जाएंगे। यानी 1000 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के लगभग ढाई लाख रुपये। तभी तो खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा भारतीय कुवैत में कमाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Kuwaiti Dinar: इस मुस्लिम देश में मिलेंगे 1000 रुपये के बदले लाख रुपये, डॉलर पाउंड सब भूल जाएंगे
भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत में पहले हिंदी रेडियो प्रसारण की शुरुआत! भारतीय दूतावास प्रत्येक रविवार को 21 अप्रैल 2024 से रात 8.30-9 बजे एफएम 93.3 और एएम 96.3 पर कुवैत रेडियो पर एक हिंदी कार्यक्रम शुरू करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन (Gulf me hindi radio) की सराहना करता है. यह एक ऐसा कदम है जो भारत-कुवैत को और मजबूत करेगा.”
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…