Haj 2024 ID Card : मुझको भी अब ये बशारत नसीब हो जाएं, खुदाया तेरे घर की जियारत नसीब हो जाएं। Rockshayar इरफ़ान की ये पंक्तियां हमें हज के मुक़द्दस सफर की क़ैफ़ीयत बयान करती हैं। पवित्र हज यात्रा 2024 (Haj Yatra 2024) की शुरुआत होने वाली है। सऊदी अरब की हुकूमत ने इस बार हज यात्रा 2024 (Haj Yatra 2024) के लिए नियमों में बदलाव किया हैं। एक नया कार्ड जारी किया गया है जिसके बिना मक्का में दाखिला नहीं हो पाएगा। इसके लिए सऊदी सरकार ने परमिट और टैग सिस्टम भी शुरू कर दिया है। ये कार्ड (Haj 2024 ID Card) न केवल हाजियों के लिए आसानी करेगा बल्कि अवैध रूप से हज करने की कोशिश करने वालों को भी रोकेगा। आप सब ये जानकारी जो भी हजरात हज पर जा रहे हैं उन तक जरूर पहुंचाए। हमें भी अपनी दुआओं में शामिल रखें।
यह भी पढ़ें : जयपुर से हज की फ्लाइट सीधे मदीना उतरेगी, 21 मई से Haj Yatra 2024 शुरु
सऊदी हज और उमरा मंत्रालय ने साल 2024 की हज यात्रा के लिए नुसुक कार्ड टैग लॉन्च किया है, जो हज तीर्थयात्रा के लिए बहुत उपयोगी होगा। हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक अल रबिया ने नुसुक कार्ड लॉन्च किया है। नुसुक कार्ड (Haj 2024 Nusuk Card) हर हाजी को दिया जाएगा, इसका एक डिजिटल वर्जन भी होगा। नुसुक कार्ड में हर एक तीर्थयात्री का पूरा डेटा शामिल होगा। इस कार्ड को हज के लिए आने वाले यात्रियों को पवित्र स्थानों में जाते समय, मक्का शहर और उसके आसपास जाने के लिए गले में पहने रखना होगा। इस कार्ड के जरिए आसानी से अधिकारी हज यात्री की पहचान कर सकेंगे और किसी भी अवैध हज यात्री की मक्का शरीफ में एंट्री को रोका जा सकेगा।
सऊदी अरब और खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2024 में रमजान के दौरान उमरा करने के लिए करीब 30 लाख मुसलमान मक्का पहुंचे थे। वहीं पिछले साल 2024 में दुनियाभर से करीब 18 लाख मुसलमान हज के लिए सऊदी पहुंचे थे। इस साल सऊदी हज मंत्रालय के 3,500 कर्मचारियों को मदीना आने और जाने वाले तीर्थयात्रियों की देखभाल करने का काम सौंपा गया है। इस साल हज 14 जून से शुरु हो जाएगा। अरब में ईदुल जुहा 16 जून को होगी, और भारत में बकराईद 17 जून को होगी। हज बकरीद के दो दिन पहले से लेकर कुल 5 दिन तक होता है।
यह भी पढ़ें : दुबई और सऊदी डूब गया, लेकिन अरब के इस गांव में नहीं होती कभी भी बारिश
जयपुर एयरपोर्ट की माने तो इस साल जयपुर से हज उड़ान जेद्दाह की बजाए सीधे नबी ए करीम के शहर मदीना मुनव्वरा (Jaipur to Medina Haj Flight 2024) में उतरेगी। 21 मई से 27 मई 2024 तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना (Haj Yatra 2024 Jaipur Flights List) के लिए एक उड़ान रोजाना तय हैं। वही बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो फ्लाइट उड़ान भरेगी। वापसी की बात करें तो 4 से 11 जुलाई के बीच मदीना और मक्का से जयपुर के लिए उड़ानें रवाना होने लग जाएगी।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…