Israel-Iran News LIVE : पूरी दुनिया ईद मनाकर काम पर लौटने की सोच रही है, वही ईरान और इजराइल में जंग (Israel-Iran News LIVE) के हालात नजर आ रहे हैं। ईरान सीरिया में अपने दूतावास पर हुए हमले के बाद से ही लगातार इंतकाम की तैयारी में जुटा हुआ था। अब ईद मनाते ही ईरान ने इजराइल से बदला लेने का ऐलान कर दिया है। ईरान-इजराइल में तनाव बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान 2 दिन के भीतर इजराइल पर (Israel-Iran News LIVE) भीषण हमला कर सकता है। इस बीच अमेरिका ने अपना वॉरशिप इजराइल भेज दिया है। वही भारत ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: छिड़ गई भीषण जंग, इजरायल ने Air Strike कर मास्टरमाइंड को दिया सदमा
ईरानी राष्ट्रपति के ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ मोहम्मद जमशीदी ने इजराइल के खिलाफ जंग (Israel-Iran News LIVE) का ऐलान कर दिया है। ईरान में जंग के हालात देखते हुए अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है। ईरान के अटैक से बचने के लिए अमेरिका इजराइल की मदद करने की तैयारी में है। पता चला है कि ईरान में क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से जुड़ी भारी मुवमेंट देखी जा रही है। यानी इजराइल पर हमला (Israel-Iran News LIVE) ईरान की धरती से ही होगा।
ईरान में भारतीय दूतावास ने जंग के हालात (Israel-Iran News LIVE) देखते हुए ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए एक इमरजेंसी नंबर जारी किया है। ईरान में कुल मिलाकर 4000 भारतीय रहते हैं। वहीं, इजराइल में 18500 प्रवासी भारतीय निवास करते हैं। हाल ही में भारत से 6 हजार मजदूरों और कर्मचारियों को कंस्ट्रक्शन के काम के लिए इजराइल भेजा गया था। हालांकि, इजराइल में भारतीय दूतावास ने अब तक किसी तरह की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। राजस्थान के जो भी भाई लोग इजराइल और ईरान में काम कर रहे हैं वे दिये गए नंबर +989128109115 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Iran Israel News : रमजान में डोला ईरान का ईमान, अमेरिका को धमकी दे इजराइल को बर्बाद करने का जारी किया फरमान !
एयर इंडिया के विमान आज से ही ईरान के एयरस्पेस से (Israel Iran Airindia route) नहीं गुजर रहे हैं। आज सुबह एअर इंडिया की फ्लाइट 161 को साढ़े 4 बजे लंदन जाना था। इसने हमेशा वाला रास्ता नहीं लेते हुए दूसरे एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। सामान्य हालातों में एयर इंडिया की यूरोप जाने वाली फ्लाइट पाकिस्तान-ईरान-तुर्किये-ब्लैक सी के रास्ते जाती हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…