Kuwait Fired Indians Bodies : कुवैत में कयामत का मंजर देखने को मिल रहा है। एक इमारत में भीषण आग लगने से करीब 49 मजदूरों की मौत हो गई थी। इन में से डीएनए टेस्ट से पता चला है कि मरने वालों में से 45 मजदूर भारतीय हैं। भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये है। भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कल से कुवैत में है। उनके साथ ही भारत का एयरफोर्स वन विमान (Air Force One India in Kuwait) भी कुवैत में मौजूद है। खबर मिली है कि कुवैत से ये स्पेशल विंमान शव लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है। आइए जानते हैं कि Air Force One भारत में किस जगह और कितने बजे उतरेगा?
यह भी पढ़ें : कुवैत पहुंचा भारत का Air Force One विमान, आसमान के बाहुबली से मिलिए
एयर इंडिया वन विमान को भारतीय वायुसेना संचालित कर रही है। ये आज सुबह कुवैत से 45 भारतीय शवों को लेकर रवाना हो चुका है। कुवैत के मंगाफ में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेने के लिए कल से ही विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह प्रयास कर रहे थे। आज सुबह भारतीय वायुसेना का स्पेशल हवाई जहाज C-130J भारत के लिए (Kuwait Fired Indians Bodies) रवाना हो गया है।
यह स्पेशल एयर इंडिया वन प्लेन आज 14 जून 2024 की सुबह 10 से 11 बजे के बीच केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा है। इसकी वजह है कि मरने वालें में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल (Kuwait Fired Indians Bodies Kerala) के हैं। इसके बाद इस हवाई जहाज को दिल्ली लाया जाएगा जहां से बाकी मृतकों के परिजन डैडबॉडी ले सकेंगे।
कुवैत की न्यूज़ और भारतीय वायुसेना पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
कुवैत के अग्निकांड में सबसे ज्यादा केरल के लोग मारे गए हैं। कुवैत (Kuwait Fired Indians Bodies Kerala) में जान गंवाने वाले बाकी 22 लोगों की बात करें तो इनमें तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग हैं। एक मृतक किस राज्य का है, यह अभी तक जांच से भी पता नहीं चल सका है। उसके लिए दूसरी कोई शिनाख्ती प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : कुवैत में किस हाल में रहते हैं भारतीय, मिलते हैं इतने रुपये
कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में 12 जून को लगी भयानक आग में 49 लोगों की मौत हो गई हैं। इसमें लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वही 49 लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों की डीएनए जांच में पता चला है कि 45 शव (Kuwait Fire Tragedy Total Death) भारतीय हैं, जबकि 3 शव फिलिपींस के हैं। दुनिया भर में कुवैत में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना की जा रही है। आज से सऊदी अरब में हज शुरु होने जा रहा है। हज के मौके पर सभी हाजी लोग इन मरहूम की मगफिरत की दुआएं कर रहे हैं। हम सभी मृतकों को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं।
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर – 112
Emergency Phone Number of Police, Ambulance and Fire Services – 112
भारतीय दूतावास इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…