जयपुर। जम्मू-कश्मीर में यूएई यानि संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एमार ने जबरदस्त निवेश किया है. यह खबर अपने मॉर्निंग न्यूज अखबार पढ़ने के बाद कश्मीरियों के नाम पर एजेंडा चला रहे एक्टिविस्ट छाती पीट रहे है. ये जमात यूएई के इस फैसले को छाती पीटते हुए उसे ‘धोखा’ करार दे रही है. पाकिस्तानी एक्टिविस्ट की जमात ने कहा है कि इस्लामिक देश ने इस निवेश के जरिए संदेश दिया है कि वो कश्मीर के लोगों की परवाह नहीं करता. यूएई ने भारत के साथ बेहतर आर्थिक और राजनयिक संबंध बनाने के लिए मुस्लिमों को अपना समर्थन देना बंद कर दिया है.
122 करोड़ रुपये में बिकी कार की ये नंबरप्लेट! लेकिन यहां दान की जाएगी पूरी कीमत
सदमे में हैं पाकिस्तान
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर पीस, डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म्स के कार्यकारी निदेशक इरशाद महमूद का कहना है कि वो पूरी तरह से सदमे में है. यह कश्मीर के लोगों और उनके संघर्ष के साथ पूरी तरह से धोखा है. उन्होंने कहा कि यूएई को उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
भारतीय पीएम मोदी के फैसले से खुश है इमरान खान, दो बार कर चुके तारीफ
पाकिस्तान के कश्मीर मिशन पर नकारात्मक प्रभाव
पाकिस्तान स्थित संगठन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के प्रबंधक, कश्मीरी अधिकार कार्यकर्ता अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि यूएई के इस कदम से कश्मीरियों के संघर्ष पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
भारत की सॉफ्ट पावर का कमाल
कश्मीर कैंपेनर ब्रिटेन के फहीम कयानी ने कहा कि कश्मीर में यूएई का निवेश भारत की सॉफ्ट पावर का एक उदाहरण है और यह अरब दुनिया के लिए एक चेतावनी भी है. उन्होंने कहा, श्भारत ने खाड़ी देशों में बड़ी पैठ बना ली है…अब अगर यूएई ने कश्मीर में निवेश में रुचि दिखाई है तो यह अरब दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर के कारण है.
भारत ने हटा दी धारा 370
भारत ने जब 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था तब पाकिस्तान, तुर्की समेत कई मुस्लिम देशों ने इसकी कटू आलोचना की थी लेकिन यूएई ने इसे लेकर भारत की आलोचना नहीं की थी. इसके कुछ दिनों बाद ही 24 अगस्त 2019 को यूएई की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार, श्ऑर्डर ऑफ जायदश् से सम्मानित किया था.
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…