23 Feet Long Sea Lizard: आपको कैसा लगेगा अगर आप समुद्र में तैरने जाएं और वहां पर आपका सामना एक विशालकाय छिपकली से हो जाए। छिपकली भी इतनी बड़ी कि एक लंबे-चौड़े मगरमच्छ को पलक झपकते निगल लें। सुनने में यह भले ही अटपटा लगे लेकिन यह सच है कि ऐसा हो चुका है। इन जीवों को नोथोसोर नाम दिया गया है।
वर्ष 1978 में न्यूजीलैंड में वैज्ञानिकों को कुछ अवशेष मिले। माना जा रहा था कि ये अवशेष समुद्र में रहने वाले किसी डायनासोर के हो सकते हैं। बाद में जांच किए जाने पर पाया गया कि ये लगभग 24.6 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष हैं और समुद्र में रहने वाले एक रेप्टाइल प्रजाति के हैं जो किसी घरेलू छिपकली की तरह ही दिखती थी।
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर दिखी हजारों मकड़ियां, वैज्ञानिकों ने जारी की फोटोज
प्राप्त अवशेषों में वर्टेब्रा (कशेरुकी) हड्डी के टुकड़ा भी मिला था जिसके आधार पर इस प्रजाति की लंबाई का अंदाजा लगाया गया। यह प्रजाति करीब 7 मीटर लंबी (लगभग 23 फीट) थी। इस प्रजाति को नोथोसोर (Nothosaur) नाम दिया गया। करोड़ों वर्ष पहले यह प्रजाति जमीन पर ही रहा करती थी लेकिन बाद में ग्लोबल वार्मिंग और दूसरी वजहों के चलते समुद्र में जाना पड़ा। धीरे-धीरे इन्होंने पानी में रहना सीख लिया और समुद्री जीव बन गए।
यह भी पढ़ें: जापान में दिखा एलियन्स का कारनामा, आकाश में खड़े कर दिए रोशनी के 9 पिलर्स
वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया कि ये जीव डायनासोर का विनाश होने के पहले ही खत्म हो चुके थे। आज से करीब 20.13 करोड़ वर्ष पूर्व ट्राइऐसिक जुरैसिक मास एक्सटिंशन के अंदर ही इन जीवों का विनाश हो चुका था। माना जाता है कि उस समय धरती पर मौजूद 99 फीसदी जीव पूरी तरह से खत्म हो गए थे। उस विनाश के बाद पृथ्वी पर डायनासोर का राज हुआ और करीब छह करोड़ वर्ष पूर्व वे भी पूरी तरह से समाप्त हो गए थे।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…