जयपुर। 112 साल की महिला को पति की तलाश है जिसके लिए कोई भी प्रपोज कर सकता है। इस महिला का नाम सीती हावा हुसीन (Siti Hawa Hussin) है जो पहले ही 7 बार शादी कर चुकी हैं। सीती हावा मलेशिया के केलंतन की रहने वाली है जिनके पूर्व के कुछ पतियों की मौत हो गई तो कुछ से तलाक हुआ है। है। हालांकि सीती का कहना है कि अभी यदि कोई उनको प्रपोज करता है तो वो उसें स्वीकार कर लेंगी। इतनी उम्र में भी सीती काफी एक्टिव हैं तो फुर्ती से अपने सारे काम कर लेती हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो दिन 5 बार नमाज भी अदा करती हैं।
यह भी पढ़ें: Amou Haji: 68 साल से नहीं नहाया ये शख्स, हेल्थ का राज जान डॉक्टर भी हैरान
सीती हावा (Siti Hawa Hussin) से लंबी उम्र के बारे में पूछा जाता है तो वो बताती हैं अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं और ग्रेवी के साथ मिक्स किए चावल नहीं खातीं। उनके 58 साल के सबसे छोटे बेटे अली सीमी का कहना है कि उनकी मां कभी अपना खाना नहीं छोड़तीं तथा रोज हाई ब्लड प्रेशर की दवाई लेती हैं। सीती आज भी नीचे बैठकर 5 बार की नमाज पढ़ती हैं। हालांकि उनकी याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गई है इसके बावजूद वो फिर भी अपने बच्चों और पोता-पोती को कहानियां सुनाती हैं।
सीती हावा की 47 वर्षीय बहू का कहना है कि वो एकदम ठीक हैं, बस ज्यादा उम्र की वजह से कभी कभी चीजें भूल जाती हैं। अपना खाना खुद सीती ही बनाती है। हालांकि, बाथरूम धीरे धीरे चलकर जाती हैं। उनके बेटे का कहना है कि वो इतिहास में अपने सामने हुई घटनाओं के बारे में बताती रहती हैं। सीती ज्यादातर जापानी उपनिवेशीकरण की कहानियां सुनाती है।
यह भी पढ़ें: रशियन का यह Video छा गया, देखकर आपका भी हिल जाएगा दिमाग
सीती हावा के 5 बच्चे हैं जिनकी उम्र 58 से 65 साल के बीच है। उनके 19 पोता-पोती हैं और 30 परपोता-परपोती हैं। उनके परिवार के मुताबिक सीती ने अपना जीवन भरपूर तरह से जिया है। हालांकि, सीती की अभी तमन्ना एक और शादी करने की है। ऐसे में यदि कोई उन्हें प्रपोज करता है तो वो मना नहीं करेंगी।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…