Travel Hacks During Stay in Hotel
जयपुर। Travel Hacks ऐसी चीज है जो किसी भी यात्री के लिए होटल में रूकना बहुत ही आसान बना देते हैं। कोई व्यक्ति जब किसी दूसरे शहर में जाता है तो होटल बुक करने की जरूरत होती है। इसके बाद होटल में रहते समय कई चीजों का ध्यान रखना होता है। जो लोग ट्रैवल करते हैं उनसे होटल में रुकने के दौरान कुछ गलतियां होती है जो आम है जिनकी वजह से कई बार बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन हम आपको एक ऐसा Travel Hacks बता रहे हैं जिसें अपनाकर होटल में रूकने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
होटल में रूकने वाले लोगों को ये देख लेना चाहिए कि उस होटल में कितने निकास द्वार हैं और वो किस दिशा में हैं। यदि आपके रूकने के दौरान होटल में किसी तरह की अनहोनी होती है, या आग लग जाती है तो अंधेरे, धुएं के बीच रास्ता ढूंढना आसान हो जाता है। इसके अलावा शावर, अलमारी, कांच, या अन्य ऐसी जगहों की तलाशी भी लेनी चाहिए जहां कोई छुपा हो सकता है या कैमरा छुपाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Valentines Day Jaipur Oyo Room: जयपुर के Oyo Hotel में ऐसे करें वैलेंटाइन डे का इंतजाम
होटल में दरवाजे के बीच तौलिया लगाना सबसे शानदार Travel Hacks है जो सुरक्षा को ज्यादा मजबूत कर देता है। रात में सोते समय अपने होटल के दरवाजे और चौखट के बीच तौलिया लगाकर दरवाजे को लॉक करें। ऐसा करने पर दरवाजा ज्यादा टाइट हो जाएगा, और धक्का देने के बावजूद आसानी से नहीं खुलेगा। जब कोई आपके रूम का दरवाजा खोलने के लिए जोर लगाएगा तो इतनी देर में आपकी नींद खुल जाएगी।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Hotels में Room Booking सुविधा देती है यह वेबसाइट और App
इसके अलावा आपके रूम के दरवाजे पर कोई नॉक करके यह कहे की रूम सर्विस से है। लेकिन यदि आपने कुछ भी ऑर्डर नहीं किया तो दरवाजा नहीं खोलें और रिसेप्शन पर फोन कर के पूछ लें कि आखिर मामला क्या है। यदि आप ग्राउंड फ्लोर के कमरे में हैं, तो अपनी खिड़की का लॉक भी अच्छे से जांचें। ये सब टिप्स अपनाकर आप ट्रैवलिंग के दौरान सुरक्षित रह सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…