UK Schools Mobile Ban: मोबाइल फोन की लत और इससे होने वाली परेशानी से हम सभी लोग इन दिनों जूंझ रहे हैं। खासकर बच्चों का बचपन तो इस मोबाइल की वजह से ही बर्बाद हो रहा है। हर वक्त बच्चों को आजकल मोबाइल फोन चाहिए होता है। स्कूलों में भी बच्चे चोरी छुपे स्मार्टफोन ले जाते हैं, जिससे पढ़ाई नहीं हो पाती हैं। लेकिन ब्रिटेन ने स्कूलों में मोबाइल पर बैन (UK Schools Mobile Ban) लगा दिया है। जी हां, ब्रिटेन के इस क्रांतिकारी फैसले के बाद कई देशों में ब्रिटेन के भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तारीफ होने लगी है। सुनक जी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: Exam Ke Liye Totka Hindi: बोर्ड परीक्षा में असरदार टोटका! मिलेगी पास होने की गारंटी
यूके के पीएम ऋषि सुनक ने एक्स पर बहुत ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखता है कि बार-बार उनका फोन बज रहा है। ऋषि सुनक (UK Schools Mobile Ban) ने वीडियो के जरिए यह प्रयास किया है कि मोबाइल के कारण क्लासरूम में किस तरह से टीचर और बच्चों को परेशानी होती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बार-बार पढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बीच में उनका फोन बज उठता है। तीन बार फोन के बजने के बाद पीएम ऋषि सुनक फोन को जेब से निकालकर साइड में रख देते हैं और कहते हैं कि देखिए यह कितना निराश कर देने वाली बात है कि हम इस मशीन के आदी हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pariksha me Pass Hone ka Totka: यह टोटका करवा देगा परीक्षा में पास! कीजिए छोटा सा काम
पीएम सुनक (UK Schools Mobile Ban) ने कहा है कि करीब एक तिहाई विद्यार्थियों ने कहा कि फोन के कारण उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब होती है। वही मोबाइल फोन की वजह से क्लास में ध्यान भटकता है और स्कूलों में बदमाशी होती हैं। ब्रिटेन के कई स्कूलों में मोबाइल बैन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। पीएम सुनक का यह फैसला वाकई में काबिले तारीफ है।
अंग्रेजों ने कर दिखाया है और हम है कि अभी तक इस डिजिटल नशे (UK Schools Mobile Ban) की लत से बच्चों को बचा नहीं पा रहे हैं। उल्टा भारतीय अभिभावक टाइमपास के चक्कर में बच्चों को जान बूझकर अपना मोबाइल दे देते हैं। ऊपर से कोरोना काल में भी मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास ने बच्चों की लत लगा दी है। ऑनलाइन क्लास के नाम पर क्या क्या हुआ था, ये सब जानते हैं। देखना होगा कि पीएम मोदी स्कूलों में मोबाइल फोन पर बैन को लेकर क्या कुछ करते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…