जयपुर। अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का नेतृत्व करेंगे। इसी साल मार्च में भारत के दौरे पर आईं रायमोंडो ने कहा कि मैंने संस्कृति, परंपरा और उत्सव के मामले में एक सर्वश्रेष्ठ भारत को देखा।
भरी सभा में कही ये बात
इंडिया हाउस में भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए अमेरिका की वाणिज्य मंत्री ने इस साल भारत में खेली गई अपनी होली को याद किया। उन्होंने कहा, श्हाल ही में मैं भारत गई थी। मैं एक दिन पहले गई थी ताकि मैं होली खेल पाऊं। रक्षा मंत्री ने अपने परिवार के साथ बहुत प्यार से मेरा स्वागत किया था।श् रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात को याद किया और उन्हें दूरदर्शी बताया।
मोदी लोगों को गरीबी से निकालना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी के साथ डेढ़ घंटे बिताने का एक अद्भुत अवसर मिला। वह सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं। वह अविश्वसनीय हैं, वह दूरदर्शी हैं और भारत के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्तर अवर्णनीय है।श् उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों को गरीबी से बाहर निकालना और वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं और ऐसा हो रहा है। इस साल की शुरुआत में भारत और अमेरिका ने अंतरिक्ष, रक्षा, सेमीकंडक्टर और अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पार्टनरशिप की घोषणा की है।
चीन पर खेल गई चाल
उन्होंने यह भी कहा कि यह द्विपक्षीय समझौता चीन को अलग-थलग करते हुए अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक क्षेत्रों में मजबूत संबंधों का एक और उदाहरण है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता से मुकाबला करने के लिए अमेरिका भारत को एक अहम साझेदार मानता है। वह भारत के साथ क्वाड का सदस्य भी है। हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से कई बार दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच तनाव देखा जा चुका है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…