Jannatul Firdaus Attar : रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के लिए हर एक छोटी बड़ी चीज की खुसूसी अहमियत है। रमजान में सेहरी से इफ्तारी तक बंदा हर चीज पर तवज्जो देता है। इस्लाम में साफ सफाई और खुशबू लगाने का विशेष हुक्म है। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के महीने में इत्र लगाकर उसकी खुशबू से आपसी प्रेम और भाईचारे को महकाने और सुन्नत पाने का प्रयास करते हैं। इत्र लगाना नबी की सुन्नत है। ऐसे में हम आपको रमजान के महीने में बिल्कुल किफायती दामों में ओरिजनल जन्नतुल फिरदौस इत्र खरीदने का मौका दे रहे हैं। आपको लगता होगा कि ये इत्र काफी महंगा आता है। लेकिन रमजान के मुबारक महीने में हम आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं। आप अमेजॉन वेबसाइट पर ये खुशबूदार Jannatul Firdaus Attar महज 99 रुपये में खऱीद सकते हैं। इसके लिए हम आपको तरीका बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Cheapest Ajwa Dates : रमजान में सिर्फ 287 रुपये में मिल रही ओरिजनल अजवा खजूर, यहां से खरीदें
माह-ए-रमजान में युवाओं पर Jannatul Firdaus इत्र का क्रेज छाया हुआ है। अक्सर परफ्यूम और डियो से महकने वाले युवा आजकल इत्र लगाकर तिलावत कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी इत्रों का राजा कहे जाने वाले जन्नतुल फिरदौस की सबसे ज्यादा डिमांड है। लाल रंग की डिब्बी में आने वाला यह इत्र युवाओं की जेब में आसानी से देखा जा सकता है।
ऑनलाइन पोर्टल अमेज़ॉन पर आप ये लाजवाब Shum Jannatul Firdaus इत्र केवल 99 रुपये में खरीद सकते हैं। नबी की सुन्नत को जिंदा करना इस रमजान में आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। अगर आप एक आम भारतीय मुस्लिम है जो कि मुश्किल से रोजी रोटी का जुगा़ड़ कर पाता है तो केवल 99 रुपये मे ये इत्र आपके पूरे परिवार को न केवल महका देगा। बल्कि नबी की सुन्नत जिंदा होगी जिसका सवाब अलग से मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Digital Tasbeeh: रमजान में यहां से खरीदे सबसे सस्ती डिजिटल तस्बीह, उंगली में पहने और सवाब कमाएं
इस्लाम में अल्कोहल हराम माना जाता है और लगभग सभी डियो में अल्कोहल ही मिला होता है। ऐसे में रमजान में युवाओं का रुझान इत्र की ओर बढ़ने लगा है। इत्र लगाना इस्लाम के नजरिए से काफी रूहानी और सुकून देने वाला अमल माना जाता है। इत्र की खुशबू से बुरी बलाएं आपके नजदीक नहीं आती हैं। वही इत्र की कुदरती खुशबू दिमाग को सुकून देती है। प्राकृतिक गुलों से बना हुआ ये Jannatul Firdaus Attar आपके लिए रमजान में तोहफे में देने की एक बेहतरीन चीज साबित हो सकती है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…