Yusuf Pathan TMC Lok Sabha Candidate: ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दांव चला हैं। पार्टी ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को लोकसभा चुनाव में बतौर कैंडिडेट उतार दिया हैं। युसूफ को टीएमसी ने बहरामपुर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया हैं। इसी सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के चुनाव लड़ने की संभावना हैं।
नेट वर्थ के मामले में भी यूसुफ पठान, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से काफी आगे हैं। युसूफ के पास अधीर के मुकाबले 25 गुना अधिक संपत्ति हैं। युसूफ के पास लग्जरी कार, शानदार बंगला और अन्य महंगी चीजे हैं। वहीं, अधीर रंजन चौधरी के पास 2 करोड़ का आवासीय घर, 40 लाख का कमर्शियल और 6 करोड़ का नॉन-एग्रीकल्चर भूमि है। एक रिपोर्ट् के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर के पास 30 मिलियन डॉलर या करीब 248 करोड़ रुपये की दौलत है।
यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 : कांग्रेस को बड़ा झटका! लाल चंद कटारिया समेत ये 14 नेता BJP में हुए शामिल
अधीर रंजन चौधरी की कुल नेट नेटवर्थ 10,13,15,437 रुपये है, जबकि 85 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज भी उनके ऊपर हैं। उनके पास बैंकों में 17 लाख रुपये से ज्यादा का डिपॉजिट हैं। वहीं, LIC में 10 लाख रुपये का निवेश भी उनके पास हैं। इसके अलावा 23 लाख की गाड़ी और 26 लाख की ज्वेलरी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जाट बने बीजेपी की टेंशन! पूर्व कांग्रेसी करेंगे डैमेज कंट्रोल
41 वर्षीय यूसुफ पठान पहली बार राजनीति के मैदान में उतर रहे है। साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने के बाद वह अब करियर में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। युसूफ 2007 टी-20 विश्वकप विजेता और 2011 वनडे विश्वकप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे हैं। उनके नाम 57 वनडे मैचों में 810 रन और 22 टी20 मैचों में 236 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके नाम वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल रहे।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…