Flop Bollywood Movie: हिंदी सिनेमा भारत समेत दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है। भारत की मायानगरी मुंबई को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। हिंदी फिल्मों का केंद्र है बॉलीवुड, जहां हर साल सैंकड़ों फ़िल्में बनती है और रिलीज़ होती है। इन्हीं में कुछ ही फ़िल्में ऐसी होती है, जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहती है। लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी होती है जो बड़ी फ्लॉप साबित होती है। यहां हम बॉलीवुड सिनेमा की एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे, जो न सिर्फ एक या दो बल्कि 48 सुपरस्टार्स के होने के बाबजूद बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्म ‘हल्ला बोल’ की, जो साल 2008 में रिलीज़ हुई। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अजय देवगन और विद्या बालन ने काम किया था। इसके अलावा फिल्म में पंकज कपूर, दर्शन जरीवाला, संजय मिश्रा, अभय भार्गव, अनुपम श्याम, अंजन श्रीवास्तव, सुलभा आर्य, इकबाल दोसानी, राहुल कानावत, दीपक पंडित, अरुण बहल, सीताराम पांचाल, रुशिता सिंह, मुकेश तिवारी, साधना सिंह ने भी अलग-अलग किरदारों में दिखे।
फिल्म हल्ला बोल में प्रभु चावला, लेख टंडन, तुषार कपूर, सना खान, जैकी श्रॉफ, रूबी भाटिया, सयाली भगत, पहलाज निहलानी, करीना कपूर, नीरज वोरा, अमजद साबरी, आरती छाबड़िया ने स्पेशल अपीयरेंस किया। दूसरी तरफ फिल्म के पुरस्कार समारोह में जावेद जाफरी, ऋषि कपूर, रंजीत कपूर, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना, कबीर बेदी, ममूटी, मोहनलाल, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, प्रभु चावला, अरशद वारसी, आर. माधवन, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा, अनिल कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर जैसे कलाकरों ने शिरकत कर फ़िल्म के लिए दर्शकों को लुभाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
यह भी पढ़े: Flop Actresses: हिट-सुपरहिट की तलाश में भटक रही ये एक्ट्रेस! नंबर 4 का नाम करेगा हैरान
बॉलीवुड फिल्म ‘हल्ला बोल’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। इस फिल्म को 270 million (करीब 23 करोड़ रुपये) की लागत में बनाया गया था। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ₹ 193.9 million (करीब 17 करोड़ रुपये) ही कमाने में सफल हो सकी। इस तरह फ़िल्म को बड़ा घाटा झेलना पड़ा।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…