मनोरंजन

April Fool Jokes in Hindi: पप्पू ने गप्पू को बनाया 1 April को उल्लू, पेट पकड़ हंसोगे आप

April Fool Jokes in Hindi: प्रतिवर्ष अप्रैल महीने की 1 तारीख को ‘मूर्खता दिवस’ दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को ‘अप्रैल फूल्स डे’ के तौर पर जानते है। आधिकारिक तौर पर यह दिन छुट्टी का दिन नहीं है, लेकिन लोग इस दिन को हंसी-मजाक करने के दिन के रूप में ही सामान्य तौर पर लेते रहे है। कहते है, जूलियन कैलेंडर के अनुसार नया साल 1 अप्रैल के आसपास शुरू होता है। ऐसे में कुछ लोगों को कैलेंडर में बदलाव (01 जनवरी नया साल अपडेट) की खबर देर से प्राप्त हुई, और वे मार्च के अंत तक नए साल का जश्न मनाते रहे। ऐसे लोग मजाक के पात्र बने और उन्हें अप्रैल फूल कहा गया।

अप्रैल फूल्स डे का मौका बच्चों के लिए बेहद ख़ास होता है। इस दिन दोस्तों और अपने चाहने वालों को बेवकूप बनाने अथवा उनके साथ प्रेंक करने में बड़ा ही आनंद आता है। मित्रों के साथ इस दिन को ख़ास बनाने के लिए मजेदार जोक्स भेजिए, जो प्रेंक करने के लिए काफी है। चलिए पढ़ते है-

पप्पू- भाई! आज मैं अपनी क्रश को प्रोपोज़ करने वाला हूं।

गप्पू- लेकिन आज तो अप्रैल फूल डे है।

पप्पू- हां, तभी तो।

उसने हां बोला तो किस्मत और न बोला तो हैप्पी अप्रैल फूल डे बोल कर निकल जाऊंगा।

****************************************
यह भी पढ़े: April Fool Jokes Hindi: महबूबा को भेजें 1 April को ये मजेदार चुटकुले, बन जाएगा उल्लू

पप्पू- बधाई हो भाई, तू सबसे ज्यादा समझदार है।

गप्पू- देख चिंटू, मुझे बेवकूफ मत बना।

मुझे पता है कि आज अप्रैल फूल डे है।

****************************************

खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है,

1st April जो हो है,

दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,

और क्यों न हो,

साल में एक ही तो दिन आता है जो

होता है सिर्फ तुम्हारे नाम

Happy April Fool

****************************************

पप्पू- भाई अब कोई भी मुझे अप्रैल फूल नहीं बना पाएगा।

गप्पू- वो कैसे?

पप्पू- ये काम मेरे ससुराल वाले पहले ही कर चुके हैं।

****************************************
यह भी पढ़े: Pushparaj Jokes in Hindi : पुष्पाराज ने बेचा 50 हजार का टीवी फिर! पढ़े 5 मजेदार पुष्पाराज के चुटकुले

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,

चमेली का फूल चमन में महक रहा है,

कमल का फूल पानी में तैर रहा है,

और अप्रैल का फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।

Happy April Fool Day

****************************************

मिंकी- रो क्यों रही हो बहन?

चिंकी- मेरे पति ने मुझसे सुबह कहा कि वो शराब पीना छोड़ देंगे।

मिंकी- तो ये तो अच्छी बात हुई न?

चिंकी- नहीं बहन आज अप्रैल फूल डे है।

Aakash Agarawal

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago