Ihana Dhillon Je Paisa Bolda Hunda Movie
जयपुर। पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) की नई जे पैसा बोलदा हुंदा (Je Paisa Bolda Hunda) जल्द रिलीज होने जा रही है। जे पैसा बोलदा हुंदा मूवी एक पंजाबी मूवी है जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इहाना ढिल्लों एक्टिंग से लेकर फिल्म निर्माण तक सभी को शानदार ढंग से प्रबंधित करने की क्षमता और प्रतिभा रखती हैं। आपको बता दें कि इहाना ढिल्लों ही जे पैसा बोलदा हुंदा मूवी की निर्माता भी हैं। इस फिल्म में वो ही मुख्य अभिनेत्री भी हैं। इस मूवी के कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनको दर्शकों ने खूब सराहा है।
यह भी पढ़ें: मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey खाएगी जेल की हवा, जानें पूरा नियम!
Ihana Dhillon का कहना है कि यह प्रोजेक्ट वास्तव में उनके लिए बहुत खास है। इस फिल्म का वो निर्माण करने के साथ-साथ इसमें मुख्य भूमिका भी निभा ही हैं। उनके साथ हरदीप ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इहाना ढिल्लों का इस मूवी में नाम रानी है और यह काफी दिलचस्प किरदार है। फिल्म उस समय से शुरू होती है जब उनकी शादी होती है। हरदीप ग्रेवाल का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो बहुत ही सरल है, ज्यादा शिक्षित नहीं है और एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। वह बहुत अमीर नहीं है। वहीं, इहाना की शादी एक बस ड्राइवर से होती है और असली संघर्ष उसके बाद होता है। वहीं, हरदीप का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो बहुत भावुक, सरल, मासूम और ईमानदार है और उनका साथी भी ऐसा ही है।
यह भी पढ़ें: Valentines Day Movies Hindi में देखें, रोमांस से गद-गद हो जाएगा दिल और मन
इस फिल्म का मजेदार हिस्सा तब शुरू होता है जब उनको अचानक एक बैग मिलता है जिसमें 5 लाख हैं। क्या होगा जब ऐसे स्वभाव के दो लोगों को अचानक 5 लाख मिलते हैं? क्या वह अपनी ईमानदारी दिखाएंगे या इसे अपने पास ही रख लेंगे? जाहिर तौर पर मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। आगे क्या होगा उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। उन्होंने बस इतना कहा कि यह एक साधारण पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें बहुत सारी भावनाएं हैं। इसके अलावा, चूंकि उनका किरदार बहुत समृद्ध या भव्य नहीं है, इसलिए मेकअप से लेकर सबकुछ दर्शकों के लिए प्रासंगिक बनाने के लिए तदनुसार किया गया है। इसे बनाने में एक निर्माता और एक अभिनेत्री के तौर पर Ihana Dhillon की काफी मेहनत लगी है। उम्मीद है कि आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद आप सभी इस फिल्मका आनंद लेंगे।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…